देवांश के दोहरे प्रदर्शन से भोपाल ने जीता अंडर-17 इंटर स्कूल क्रिकेट खिताब


फाइनल मुकाबले में इंदौर को इंदौर में 71 रनों से हराया, वेदांत जाचक प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट


भोपाल। कप्तान देवांश यदुवंशी 61 और दो विकेट के दोहरे प्रदर्शन व आयुष यादव 77 के अर्धशतक से भोपाल ने इंदाैर को इंदौर में 51 रनों से हराकर 65वां अंडर-17 स्टेट लेवल स्कूल टूर्नामेंट जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में भोपाल ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 166 रन बनाए। जवाब में इंदौर की टीम इंदौर ने 115 पर आउट हो गई। भोपाल की ओर से मोहित भवनानी ने 3 विकेट झटके। जबकि देवांश यदुवंशी और वेदांत जाचक को दो-दो सफलता मिली।  वेदांत जाचक को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और आयुष यादव सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के खिताब से नवाजे गए। कोच कोच अक्षय दुवाने ने बताया कि टीम पूरे टूर्नामेंट में लय में खेली। हम अजेय रहते हुए चैंपियन बने हैं, जो उपलब्धि है।
फाइनल से एक घंटे पहले सेमीफाइनल में जबलपुर को 107 रनों से हराया
इससे पहले सुबह के सत्र में खेले गए सेमीफाइनल में भोपाल ने जबलपुर को 107 रनों से हराया भोपाल ने 155 रन बनाए।  इसमें मीत त्रिपाठी ने 54, देवांश यदुवंशी ने 27 और जतिन मेवाड़ा ने 21 रन बनाए। जवाब में जबलपुर टीम मात्र 48 रनों पर आउट हो गई। वेदांत जाचक ने चार विकेट झटके। जबकि राज राय को तीन विकेट मिले।