INDvsBAN, pink ball Test : भारतीय गेंदबाज चमके, पुजारा-कोहली की फिफ्टी, भारत को 68 रन की बढ़त


कोलकाता ,भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। खेल खत्म होने यानी स्टंप्स के समय तक भारत ने तीन विकेट पर 174 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 59 और अजिंक्य रहाणे 23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। बांग्लादेश की पहली पारी 106 रन पर सिमट गई थी। इस तरह भारत को पहले दिन की खेल की समाप्ति तक विरोधी टीम पर 68 रन की बढ़त मिल गई है और उसके सात विकेट बाकी हैं।चेतेश्वर पुजारा के आउट होने के थोड़ी देर बाद विराट कोहली ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है उन्होंने 76 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 50 रन का आंकड़ा छुआ।यह उनका 23वां टेस्ट अर्धशतक है।भारत में पहली बार डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है।


बांग्लादेश 106 रन पर ऑल आउट


 बांग्लादेश पहली पारी में 106 रन पर ऑल आउट हो गई। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर इमरुल कायेस महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जबकि कप्तान मोमिनुल हक, मोहम्मद मिथुन और मुशफिकुर रहीम बिना खाता खोले आउट हुए। भारत के लिए खतरनाक गेंदबाजी करते हुए इशांत शर्मा ने 5 विकेट झटके। पिंक बॉल (डे-नाइट) टेस्ट मैच के पहले दिन बांग्लादेश बैटिंग करने उतरी। टीम पहली पारी में महज 106 पर ढेर हो गई। भारतीय बॉलर्स के आगे बैट्समैन नतमस्तक दिखे। बांग्लादेश के लिए पहली पारी की शुरुआत इमरुल कायेस और शदमान इस्लाम ने की। लेकिन ये दोनों खिलाड़ी अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए। कायेस 4 रन और इस्लाम 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी रही। भारतीय गेंदबाज टीम पर लगातार हावी रहे। 


कप्तान मोमिनुलस, मिथुन और विकेटकीपर बैट्समैन रहीम खाता तक नहीं खोले पाए। हैरात की बात यह रही ये तीनों खिलाड़ी 7 से ज्यादा गेंदों का सामना नहीं कर पाए। महमूदुल्लाह महज 6 रन बनाकर आउट हुए। वहीं लिटन दास पारी को संभालने की कोशिश में लगे थे, लेकिन दुर्भाग्य यह रहा कि वो रिटायर्ट हर्ट होकर बाहर चले गए। लिटन ने 27 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों की मदद से 24 रन बनाए। इसके बाद एबदात हुसैन 1 रन और मेहंदी हसन 8 रन बनाकर आउट हुए। नईम हसन 19 रन बनाकर आउट हुए। अल-अमीन हुसैन 1 रन बनाकर नाबाद रहे।


टीम इंडिया (Team India) के बॉलर्स ने शुरुआत से ही मैच पर पकड़ बना ली और अंत तक उसी मजूबती से बॉलिंग करते रहे। इशांत शर्मा ने 12 ओवर फेंके। इस दौरान 5 बड़े विकेट लिए। इशांत ने इमरुल, नईम और मोहमदुल्लाह जैसे खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। खबी यह भी रही कि उन्होंने 4 मेडन ओवर भी निकाले। दूसरे छोर से उमेश बखूबी साथ निभाया। उन्होंने 7 ओवर में 29 रन देकर 3 बड़े विकेट लिए। उमेश ने बांग्लादेश की शुरुआत को खराब कर दिया, जिसका फायदा भारत को मिला।  इसके अलावा शमी ने शानदार बॉलिंग करते हुए 2 विकेट लिए।  


विराट के नाम जुड़ी खास उपलब्धि
 इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कप्तान के रूप में 5000 टेस्ट रन पूरे करके नयी उपलब्धि हासिल की और उन्होंने सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचकर नया रिकार्ड भी बनाया। कोहली पहले भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने कप्तान के रूप में 5000 टेस्ट रन पूरे किये। विश्व क्रिकेट में हालांकि वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले छठे कप्तान बन गये हैं।उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ गुलाबी गेंद से खेले जा रहे टेस्ट क्रिकेट मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की।


कोहली की कप्तान के रूप में यह केवल 86वीं पारी है और इस तरह से उन्होंने आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने कप्तान के रूप में 97 पारियों में 5000 रन पूरे किये थे।इनके अलावा वेस्टइंडीज के क्लाइव लायड 106 पारियों में, दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ 110 पारियों में, आस्ट्रेलिया के एलन बोर्डर 116 पारियों में और न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग ने 130 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था।


साहा ने रचा इतिहास
यह ऐतिहासिक मैच विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान के लिए यादगार बन गया। क्योंकि इस मैच में 35 वर्षीय इंडियन विकेटकीपर बल्लेबाज साहा टेस्ट में 100 से ज्यादा शिकार करने वाले पांचवें भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। साहा ने अपना 100वां शिकार बांग्लादेश के बल्लेबाज शादमान इस्लाम को बनाया।उमेश यादव की गेंद पर कट लगाने के चक्कर में बॉल इस्लाम के बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेटकीपर साहा के दस्तानों में चली गई। इधर उमेश को विकेट मिला, उधर बतौर विकेटकीपर साहा ने अपना 100वां डिसमिसल भी कर लिया।विकेट के पीछे साहा से ज्यादा शिकार करने वाले भारतीय खिलाड़ियों में नयन मोंगिया(107), किरन मोरे(110), सैय्यद किरमानी(160) और महान कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धौनी का नाम शामिल है। sabhar लाइव हिन्दुस्तान