शतरंज में राजीव, डॉ.अंजलि, कैरम में भावना बनी नंबर वन

एलएनसीटी फैकल्टी ओलंपियाड का दूसरा दिन



भोपाल। एलएनसीटी समूह में चल रहे फैकल्टी ओलंपियाड में दूसरे दिन शतरंज के पुरुष वर्ग के फाइनल में डॉ राजीव सिंह चौहान ने मोनिस खान को तथा महिला वर्ग में डॉ अंजलि तिवारी ने खुशबू राय को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, महिला वर्ग के कैरम फाइनल मुकाबले में भावना लिखित करने भावना पिल्ले को 29 -25 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।



पुरुष वर्ग के कैरम मुकाबलों में डॉ राजेश कुमार साकले ने सौरभ पांडे को, डॉ आरजी पाटिल ने डॉ एमएम साहू को ,पराग सुहानी ने प्रोफेसर अनिल चौरसिया को, प्रेम सोनी ने आनंद सिंह को, डॉ अंसारी ने दीपक तोमर को,मानवेंद्र सिंह ने प्रोफेसर मनीष दुबे को, वरुण कुमार ने प्रोफेसर दिनों पवार को, डॉ आशीष खरे ने विपिन शर्मा को, रोहित राठौर ने रविचंद्र सुमन को, जमीर अहमद ने अभिजीत गुप्ता को, गौरव राय ने प्रशांत पांडे को तथा अनवर ने ललित पारीक को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। टेबल टेनिस के मुकाबलों के दौरान जय नारायण चौकसे कुलाधिपति एलएनसीटी विश्वविद्यालय एवं डॉ. अनुपम चौकसे सचिव एलएनसीटी ग्रुप ने आकर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया एवं खिलाडिय़ों के साथ खेल कर उन्हें प्रोत्साहित किया।


पुरुष वर्ग के बैडमिंटन मुकाबलों में अश्विन कुमार ने आशीष खरे को 2-0 से, प्रखर सिंह ने मुकुल श्रीवास्तव को 2-1 से, डॉ विनीत रिछारिया ने शोएब मुनीर को 2-1 से, सौमित्र चक्रवर्ती ने डॉ सुमित प्रताप सिंह को 2-0 से, गोपाल सिंह ने राजेश कुमार को 2-0 से, मयंक शर्मा ने विक्रम सिंह को 2-0 से, देवेंद्र बिसेन ने एलएन गहलोत को 2-0 से, प्रशांत पांडे ने ललित पारीक को 2-0 से, राजेंद्र सिंह ने जयंत सिंह को 2-0 से, संजय गुप्ता ने फिल्म खिलेंद्र शरणागत को 2-0 से, अंबिकेश्वर पाठक ने सुरेंद्र चंडोकर को 2-1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।