5 घण्टे के मुकाबले के बाद नित्यता ने क्यूबा की वुमन इंटरनेशनल मास्टर को ड्रा पर रोका

भोपाल। दिल्ली पब्लिक स्कूल निपानिया इंदौर,म.प्र.,भारत एवं भारत पेट्रोलियम की 2029 फिडे रेटिंग प्राप्त 15 वर्षीय अंतर्राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी वुमन फिडे मास्टर नित्यता जैन ने नई दिल्ली में आयोजित हो रही वर्ल्ड जूनियर शतरंज चैंपियनशिप 2019 के सातवें राउंड में आज 5 घण्टे के मैराथन, संघर्षपूर्ण एवं रोमांचक मुकाबले के बाद अपने से 238 फिडे पॉइंट्स ज्यादा, 2267 अंतरराष्ट्रीय रेटिंग वाली क्यूबा की अंडर 16 बालिका वर्ग की न.1 एवं क्यूबा की सिनियर महिला में न. 4 खिलाड़ी वुमन इंटरनेशनल मास्टर ओब्रेगोंन गरसिया रोक्सअंगेल को गेम ड्रा करने पर मजबूर कर दिया।


नित्यता ने सफेद मोहरों से खेलते हुए अंत तक गेम पर पकड़ बनाई  रखी एवं अंत में एक प्यादा एक्स्ट्रा रखते हुए ओब्रेगोंन को स्टेलमेट कर बाजी ड्रा करने पर मजबूर कर दिया। अभी तक सम्पन्न हुए 7 राउंड्स में नित्यता ने 3 राउंड जीतकर एवं आज का राउंड ड्रा कर 3.5 अंक बना लिए हैं । अभी चैंपियनशिप के 4 राउंड खेले जाना बाकी है।