आरजीपीवी नोडल कबड्डी में एलएनसीटी के लड़के चैंपियन

भोपाल। आरजीपीवी नोडल कबड्डी चैंपियनशिप ट्रिनिटी कॉलेज भोपाल द्वारा आयोजित की गई, जिसमें पुरुष वर्ग के फाइनल में एलएनसीटी ने टीआईटी को आसान से मुकाबले में 42-26 से हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं, महिला वर्ग के फाइनल में टीआईटी ने एलएनसीटी को 18-16 से हराकर खिताब अपने नाम किया। एलएनसीटी ने एथलेटिक्स के नोडल में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए गत वर्ष की तरह महिला वर्ग में ओवरऑल चैंपियनशिप हासिल की। 

 

लक्ष्मीपति कॉलेज में आयोजित आरजीपीवी नोडल एथलेटिक्स में एलएनसीटी की लड़कियों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 15 स्वर्ण, 5 रजत एवं 8 कांस्य पदकों के साथ ओवरऑल चैंपियनशिप प्राप्त की। प्रथम वर्ष की छात्रा रिया वर्गीस ने लांग जम्प में स्वर्ण एवं चार गुणा 100 मीटर रिले रेस में स्वर्ण, 100 मीटर में रजत एवं 200 मीटर में रजत जीता। कामाक्षी ने शॉटपुट में रजत एवं रिले में स्वर्ण जीता, द्वितीय वर्ष की छात्रा सोनिका जयसवाल ने डिस्कस थ्रो एवं हेमर थ्रो में स्वर्ण पदक जीते, दिव्या कालिया ने 100 मीटर में रजत, लांग जंप में रजत पदक जीता। स्वाति चौकसे ने 400 मीटर में कांस्य, मानसी ने भाला फेंक एवं 800 मीटर में कांस्य, अंजली सोलंकी ने 400 मीटर में रजत, अरुंधति, स्वीटी चौरसिया, अंजलि मानसी ने भी पदक जीते। पुरुष वर्ग में सौरभ कुमार एनसीटीई ने डिस्कस थ्रो में कांस्य पदक, निखिल ने 400 और 800 मीटर में स्वर्ण पदक, हंसलो और रहमान ने शॉटपुट में रजत जीता। खिलाडिय़ों को एलएनसीटी ग्रुप के अध्यक्ष जय नारायण चौकसे, उपाध्यक्ष पूनम चौकसे, सचिव एलएनसीटी ग्रुप डॉ.अनुपम चौकसे, प्राचार्य डॉ. कैलाश श्रीवास्तव, ओएसडी डॉ अशोक राय, क्रीड़ा अधिकारी पंकज जैन, जेनब खान एवं तनवंत सिंह ने बधाई दी।