वाएएआई प्रेसीडेंट सुनील लाम्बा ने ऋतिका को अवार्ड प्रदान किया
याॅटिंग एसोसिएशन आॅफ इंडिया द्वारा रितिका दांगी को 'मोस्ट प्रोमेसिंग याॅट परसन आॅफ द ईयर' अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर प्रदेश के खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी और संचालक खेल और युवा कल्याण डाॅ. एस.एल. थाउसेन ने प्रसन्नता व्यक्त की है और रितिका दांगी को बधाई दी है।
उल्लेखनीय है कि अकादमी की प्रतिभावान सेलिंग खिलाड़ी रितिका दांगी ने हाल ही में अबुधाबी में खेली गई अबुधाबी ओपन रिगाटा के लेजर 4.7 इवेन्ट मंे शानदार प्रदर्शन करते हुए देश को स्वर्ण पदक दिलाया। इससे पूर्व रितिका ने हांगकांग ओपन रिगाटा में देश को कांस्य पदक दिलाया है। उन्होंने राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में दो स्वर्ण और चार रजत पदक अर्जित किए हैं।