बैंगलोर ने जीता डीपीएस बास्केटबॉल गर्ल्स टूर्नामेंट

भोपाल। दिल्ली पब्लिक स्कूल कोलार रोड़ के परिसर में शुक्रवार को खेले जाने वाले तीन दिवसीय इन्टर डीपीएस बास्केटबॉल गर्ल्स टूर्नामेंट में फाईनल मुकाबले में डीपीएस बैंगलोर (साउथ) और डीपीएस भोपाल की लड़कियों ने काँटे की टक्कर रही जिसमें बैंगलोर ने भोपाल को 23 अंकों से हरा कर टूर्नामेंट जीता। तीसरे स्थान के लिए इन्दौर और जोधपुर की टीमों में टक्कर का मुकाबला हुआ, जिसमें जोधपुर की टीम ने विरोधी टीम को 27 अंकों से मात दी।  टॉप प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट सिमृता राव डीपीएस बैंगलोर साउथ एवं टॉप स्कोरर ऑफ द टूर्नामेंट नेहल जैन डीपीएस जोधपुर को दिया गया। 



टूर्नामेंट के  समापन अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डायरेक्टर स्पोर्ट्स एण्ड युथ वेलफेयर खेल मंत्रालय म.प्र. सरकार डॉ. एस.एल. थाउसेन थे। इस अवसर पर जागरण सोशल वेलफेयर सोसायटी के प्रो. वाइस चेयरमैन श्री हरिमोहन गुप्ता एवं श्री नितिन अंबासेलकर ट्रेजरार (श्रैॅै), विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती वंदना धूपर आदि सभी गणमान्य सदस्य उपस्थित थे। 
इस अवसर पर विभिन्न टीमों के खिलाड़ियों ने अपने सुखद अनुभव साझा किये। अंत में मुख्य अतिथि ने स्पर्धा समापन की घोषणा की।