देश का परचम फहरा रही है प्रदेश की बेटियाॅ-खेल मंत्री श्री पटवारी

स्नूकर खिलाड़ी अमी कमानी और बाॅक्सिंग खिलाड़ी माही लामा ने की खेल मंत्री से भेंट

भोपाल।  अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश-प्रदेश का परचम फहराने वाली मध्य प्रदेश की दो खिलाड़ी बेटियों अमी कमानी और माही लामा ने आज खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी से सौजन्य भेंट की। खेल मंत्री श्री पटवारी ने इंदौर की स्नूकर खिलाड़ी अमी कमानी और मध्य प्रदेश राज्य बाॅक्सिंग अकादमी की खिलाड़ी माही लामा को अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में देश को पदक दिलाने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की बेटियां अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही हंै और पदक जीतकर देश और प्रदेश का परचम फहरा रही हैं। खिलाड़ी बेटियों पर हमें गर्व है। इस मौके पर बाॅक्सिंग अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक श्री रोशनलाल भी उपस्थित थे।  
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 में एशियन चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला स्नूकर खिलाड़ी अमी कमानी ने पिछले दिनों म्यांमार में खेली गई आई.बी.एस.एफ. वल्र्ड-6 रेड स्नूकर चैम्पियनशिप में देश को रजत पदक दिलाया है। चैम्पियनशिप में अमी कमानी ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए चैम्पियनशिप के क्वार्टर एवं सेमी फायनल मुकाबले में विश्व स्तर की तेजतर्रार खिलाड़ियों को मात दी। अमी ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में थाईलैण्ड की खिलाड़ी वाराथ्थ्नम सुक्रिथनेस को 4-1 से परास्त किया। सेमी फायनल मुकाबले में भी अमी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए हाॅगकांग की खिलाड़ी एनजी आॅन यी को 4-1 से शिकस्त दी। फायनल में कड़ी चुनौती का सामना करते हुए अमी कमानी को संघर्षपूर्ण रोमांचक मुकाबले में थाईलैण्ड की खिलाड़ी नुचरत वोंघारूथाई से 4-2 से मात खाना पड़ी तथा रजत पदक से संतोष करना पड़ा।  
इसी तरह फुजैरा (यूएई) में हाल ही में आयोजित एशियन जूनियर वूमेन बाॅक्सिंग चैम्पियनशिप में बाॅक्सिंग अकादमी की खिलाड़ी माही लामा ने 66 किलोग्राम भारवर्ग में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए देश को कांस्य पदक दिलाया। माही लामा ने वर्ष 2013 में बाॅक्सिंग खेल की शुरूआत 'समर कैम्प' से की और उसके बाद इस खेल को ही अपना लक्ष्य बनाया। माही के बेहतर प्रदर्शन के कारण उनका वर्ष 2014-15 में अकादमी की डे-बोर्डिंग योजना के लिए चयन किया गया। वर्ष 2016 से माही बोर्डिंग की खिलाड़ी है। तीन राष्ट्रीय पदक जीतने वाली माही लामा ने रोहतक में आयोजित ओपन जूनियर नेशनल बाॅक्सिंग चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश को स्वर्ण पदक दिलाया। जबकि स्कूल नेशनल में दो कांस्य पदक अर्जित किए। कमला नेहरू हायर सेकेण्ड्री स्कूल की कक्षा ग्यारहवीं में अध्ययनरत बाॅक्सिंग खिलाड़ी माही लामा ने पहली बार अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भागीदारी की और कांस्य पदक जीतकर मध्य प्रदेश को गौरवांवित किया।