कबड्डी में आरसीसी भोपाल जूनियर महिला टीम विजेता

पुरूष वर्ग में जीता उप विजेता का खिताब

कबड्डी खिलाड़ियों ने की खेल संचालक से भेंट

 

भोपाल। इन्दौर में खेली गई राज्य स्तरीय कबड्डी स्पर्धा के  जूनियर बालिका वर्ग में आरसीसी (रीजनल कोचिंग सेंटर) भोपाल की टीम ने विजेता और सीनियर पुरूष वर्ग में उप विजेता का खिताब जीता। आरसीसी भोपाल की कबड्डी खिलाड़ी निधि सिंह को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार प्रदान किया गया। विजेता एवं उप विजेता टीमों के खिलाड़ियों ने संचालक खेल और युवा कल्याण डाॅ. एस.एल. थाउसेन से भेंट की। खेल संचालक ने खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन के लिए शाबासी और बधाई देते हुए कहा कि आरसीसी भोपाल के खिलाड़ियों ने स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रतिभा प्रदर्शन कर भोपाल का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को इसी तरह के प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।

 

प्रतियोगिता में बालिका वर्ग के फायनल मुकाबले में आरसीसी भोपाल ने इंदौर एकेडमी को 42-29 से पराजित किया। जबकि पुरूष वर्ग के फायनल मुकाबले में आरसीसी भोपाल को इन्दौर जिला 'ए' ने 35-38 से परास्त किया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने एनआईएस कोच श्री आलोक सिंह एवं टीम मैनेजर श्री पतिराज सिंह बघेल के मार्गदर्शन में भागीदारी की।
उल्लेखनीय है कि उक्त खिलाड़ी टी.टी. नगर स्टेडियम स्थित आरसीसी (क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र) में कबड्डी का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।