पदकों में 15 स्वर्ण, 8 रजत और 5 कांस्य पदक शामिल
इसी तरह बालक वर्ग में हरिओम पुरी, सौरभ परमार और यश यादव ने एक-एक स्वर्ण पदक, निर्मल पटेल, कृष्णा यादव, राम अनुज तोमर, मोहन परमार, शैलेन्द्र यादव, अंश बघेल और शिखर मिश्रा ने एक-एक रजत तथा प्रियांशु चैहान, हिमांशु जाट, अजय यादव और शुभम यादव ने एक-एक कांस्य पदक अर्जित किया।