मध्यप्रदेश जूनियर रोइंग में ओवरआॅल चैंपियन

भोपाल। मध्यप्रदेश के खिलाड़ियोें ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 40वीं राष्ट्रीय जूनियर रोइंग चैंपियनशिप में चार स्वर्ण सहित कुल छह पदक जीतकर ओवरआॅल चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। ओडिशा दूसरे स्थान पर रहा।  
रोइंग फेडरेशन आॅफ इंडिया और रोइंग एसोसिएशन मप्र के तत्वावधान में बड़ी झील स्थित जलक्रीड़ा केंद्र पर आयोजित चैंपियनशिप के अंतिम दिन मंगलवार मध्यप्रदेश ने चार स्वर्ण, दो रजत जीतकर 26 अंक हासिल कर ओवरआॅल चैंपियनशिप पर कब्जा जमा लिया। वहीं, ओडिशा ने दो स्वर्ण और एक रजत के साथ 13 हासिल कर दूसरा स्थान तथा केरल ने एक स्वर्ण और दो रजत के साथ 11 अक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण मप्र बिल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप सूर्यवंशी के मुख्य आतिथ्य और आईजी रेल जयदीप प्रसाद के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मप्र एसोसिएशन के चेयरमैन व पूर्व डीजीपी स्वराज पुरी, संचालक खेल डॉ. एसएल थाउसेन, फेडरेशन के आजीवन अध्यक्ष सीपी सिंहदेव, अध्यक्ष राजलक्ष्मी सिंहदेव, कोषाध्यक्ष एम बालाजी, उपाध्यक्ष देवराज सिंह, संयुक्त सचिव महावीर भटनागर, मप्र एसोसिएशन के अध्यक्ष रॉबिन दत्ता, सचिव अजय वर्मा, उपाध्यक्ष सुनील जोशी, संयुक्त सचिव नीलेश जैमिनी, पूर्व उप संचालक खेल पीएस बुंदेला एवं अन्य उपस्थित थे।


एशियन चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा भोपाल
उपाध्यक्ष देवराज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 2021 में होने वाली एशियन रोइंग चैंपियनशिप की मेजबानी मप्र को दी गई है। इसका आयोजन बड़ी झील में ही किया जाएगा। यह मप्र के लिए गौरव का विषय है।




परिणाम पुरुष वर्ग
सिंगल स्कल
नितेश भारद्वाज (मप्र) 3.47:36
करणवीर सिंह (हरियाणा) 3.48:66
शोभित पांडे (तेलंगाना) 3.51:83
डबल स्कल
प्रद्युम्न-प्रभाकर (मप्र) 3.33:84
गौरव-सुमित (ब्वॉयज स्पोर्ट्स कंपनी) 3.38:27
हरविंदर-सुखबीर (पंजाब) 3.40:70
कॉक्सलेस पेयर
मनजीत-योगेश (ब्वॉयज स्पोर्ट्स कंपनी) 3.35:00
गोपाल-योगेश (मप्र) 3.36:66
बालाकृष्ण-चरणसिंह (तेलंगाना) 3.43:49
कॉक्सलेस फोर
विजयपाल-वेदांत-आदित्य-मेहुल (मप्र) 3.17:24
संग्राम-सनी-विशाल-रवि (हरियाणा) 3.22:23
अक्षयकांत-राजेश-अनंत-गणेश (तेलंगाना) 3.28:87

परिणाम महिला वर्ग
सिंगल स्कल
अंशिका भारती (मप्र) 4.31:13
अविनाश कौर (हरियाणा) 4.34:70
बी हेमलता (तेलंगाना) 4.42:34
डबल स्कल
मारिया-वर्षा (केरल) 4.11:13
मोहिनी-मोनिका (मप्र) 4.20:57
स्वरा-अनुष्का (प.बंगाल) 4.26:73
कॉक्सलेस पेयर
सोनाली-सोनालिका (ओडिशा) 4.17:97
विजिना-संजना (केरल) 4.25:13
मेजलेन-नंदिनी (अंडमान निकोबार) 4.25:99
कॉक्सलेस फोर
रेशमा-हरनूर-खुशप्रीत-रेशमा मिंज (ओडिशा) 3.53:11
अर्चा-जूनिया-अस्वती-मीनाक्षी (केरल) 4.02:55
रोशनी-तेंदेंथोई-इचन-अरुणा (मणिपुर) 4.47:54