नित्यता एवं अनुज वर्ल्ड जूनियर चैस चैंपियनशिप में कर रहें हैं भारत का प्रतिनिधित्व

भोपाल। दिल्ली पब्लिक स्कूल निपानिया इंदौर,म.प्र.,भारत एवं भारत पेट्रोलियम की 2029 फिडे रेटिंग प्राप्त 15 वर्षीय अंतर्राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी वुमन फिडे मास्टर नित्यता जैन एवं कटनी एवं म.प्र. के दूसरे इंटरनेशनल मास्टर एवं इंडियन ऑयल के 15 वर्षीय अनुज श्रीवत्री दि. 15-25 अक्टूबर 2019 तक नई दिल्ली में आयोजित हो रही वर्ल्ड जूनियर शतरंज चैंपियनशिप 2019  में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहें हैं । इस चैंपियनशिप के दोनों वर्गों में 51 देशों के 189 शीर्ष खिलाड़ी भाग ले रहें हैं जिसमे ग्रांडमास्टर, इंटरनेशनल मास्टर, वुमन ग्रांडमास्टर, वुमन इंटरनेशनल मास्टर सहित कई अंतरराष्ट्रीय फिडे टाइटल प्राप्त खिलाड़ी शामिल हैं।


नेशनल जूनियर चैस चैंपियनशिप 2018 में शीर्ष 20 खिलाड़ियों में स्थान प्राप्त करने के कारण नित्यता को इस वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में पात्रता प्राप्त हुई है। वही अनुज को नेशनल जुनियर 2018 में नौवां स्थान प्राप्त करने के कारण यह पात्रता मिली। अभी तक सम्पन्न हुए 6 राउंड्स में नित्यता ने 3 राउंड जीतकर 3 अंक बना लिए हैं । पांचवें राउंड में नित्यता ने बांग्लादेश की अंडर 16 बालिका वर्ग की नंबर 1 खिलाड़ी नोशीन अंजुम को एवं छठवें राउंड में इजराइल की अंडर 16 बालिका वर्ग की नंबर 2 खिलाड़ी लेवितन रोनित को लगभग 4 घंटे चल रहे संघर्षपूर्ण मुकाबलों के बाद हरा दिया । वही अनुज ने 3 राउंड जीतकर एवं 2 राउंड ड्रा कर 4 अंक बना लिए हैं। पांचवें राउंड में अनुज ने भारत के वत्सल सिंघानिया एवं छठवें राउंड में इंटरनेशनल मास्टर राजा हर्षित को संघर्षपूर्ण मुकाबलों के बाद हरा दिया । 


इसके पूर्व 14 अक्टूबर को मुम्बई में सम्पन्न हुई वर्ल्ड युथ चैस चैंपियनशिप 2019 में नित्यता ने 24वां ( चौबीसवाँ ) स्थान प्राप्त कर म.प्र. की तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। कुल खेले गए 11 राउंड्स में नित्यता ने 5 राउंड्स जीतकर एवं 2 राउंड्स ड्रा कर 6 अंक बनाये। नित्यता की प्रमुख जीत में कामनवेल्थ 2019 अंडर 16 बालिका वर्ग की स्वर्ण पदक विजेता वृष्टि मुखर्जी को हराना शामिल है। खंडवा के आयुष शर्मा ने अंडर 14 बालक वर्ग में 33वां स्थान, इंदौर के साहिल दाद्वानी ने 75वां स्थान एवं वर्षिता जैन ने अंडर 18 बालिका वर्ग में 53वां स्थान प्राप्त किया। म.प्र. के खेल मंत्री श्री जीतू पटवारी, खेल संचालक डॉ एस एल थाओसेन, म.प्र.शतरंज संघ के सचिव श्री कपिल सक्सेना, डीपीएस प्रबंधन के श्री हरिमोहन गुप्ता, श्री अभिषेक मोहन गुप्ता, डायरेक्टर श्री फैज़ल मीर, प्राचार्य श्री अजय शर्मा, भारत पेट्रोलियम एवं इंडियन ऑयल के अधिकारीगण एवं अन्य खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।