फुटबॉल खिलाड़ी वंदना का राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के लिए चयन

प्रदेश से चयनित तीन खिलाड़ियों में वंदना शामिल


भोपाल। कल्याणी, पश्चिम बंगाल में 11 से 19 नवंबर,2019 तक आयोजित राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर (इंडिया कैम्प) के लिए टीकमगढ़ की प्रतिभावान फुटबॉल खिलाड़ी वंदना यादव का चयन हुआ है।
फुटबॉल खिलाड़ी वंदना यादव टीकमगढ़ में जिला खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित फुटबॉल फीडर सेंटर में प्रशिक्षणरत है। राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के लिए देशभर से चयनित 51 अंडर-17 बालिका खिलाड़ियों में मध्य प्रदेश से मात्र तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है जिसमें वंदना के अलावा बड़वानी की हितैषी और मधुबाला शामिल हैं। यह शिविर वर्ष 2020 में होने वाले वूमेन अंडर-17 फुटबॉल वल्र्ड कप की तैयारी के लिए आयोजित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के फुटबॉल खिलाड़ियों को प्रतिभा प्रदर्शन के पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराने  के उद्देश्य से संचालक खेल और युवा कल्याण डॉ. एस. एल. थाउसेन की पहल पर पिछले दिनों इन्टर फीडर फुटबॉल की जिला संभाग एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी जिसमें वंदना ने भी भागीदारी की। उन्हें नीमच में आयोजित राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में बेस्ट प्लेयर के अवार्ड से सम्मानित किया गया। दस से अधिक राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भागीदारी कर चुकी वंदना यादव सात वर्ष की उम्र से ही फुटबॉल खेल रही हैं। उनकी चार बहनें और एक भाई भी फुटबॉल के नेशनल खिलाड़ी हैं। वंदना फुटबॉल फीडर सेंटर टीकमगढ़ में प्रशिक्षक अनूप मंडल से फुटबॉल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।