35वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स - बुशरा खान का नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड 

भोपाल। आंध्र प्रदेश के नागार्जुन यूनिवर्सिटी गुंटुर में 2 से 6 नवंबर, 2019 तक खेली गई 35वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के आखरी दिन मध्य प्रदेश एथलेटिक्स अकादमी की खिलाड़ी बेटियों ने आज शानदार प्रदर्शन करते हुए मध्य प्रदेश को एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक दिलाया।


 प्रतियोगिता में  अकादमी  की एथलीट बुशरा खान गौरी ने बालिका अंडर-16 आयु वर्ग की 2000 मीटर दौड़  6 मिनट 24.71 सेकंड में पूरी कर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया और स्वर्ण पदक जीतकर मध्य प्रदेश को गौरवान्वित किया। इससे पहले वर्ष 2016 में उत्तर प्रदेश की अमृता पटेल ने  6 मिनट 25.66 सेकंड का समय लेकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड  बनाया था। प्रतियोगिता में आज दूसरा पदक अकादमी की खिलाड़ी मंजू यादव ने अंडर-18 बालिका वर्ग की 2000 मीटर स्टीपल चेज दौड़ 7ः33.95 मिनट/सेकंड में पूरी कर कांस्य पदक मध्यप्रदेश को दिलाया। इन दो पदकों के साथ अकादमी के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में कुल दस पदक मध्य प्रदेश को दिलाए हैं, जिनमें पांच स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य पदक शामिल हैं।


चैम्पियनशिप में अकादमी के खिलाड़ी आदित्य रघुवंशी को बालक वर्ग अंडर-14 में बेस्ट एथलीट के अवार्ड से सम्मानित कर ट्राफी प्रदान की गई।गौरतलब है कि चैम्पियनशिप में आदित्य ने 1.95 मीटर हाई जंप (ऊंची कूद) का नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया।खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी और संचालक खेल और युवा कल्याण डॉ एस. एल. थाउसेन ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है और उनके शानदार प्रदर्शन की सराहना की है।