भोपाल।स्थानीय ओल्ड कैम्पीयन मैदान पर खेली जा रही राजीव गांधी क्रिकेट प्रतियोगिता मैं आज मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी ने सीहोर ज़िला क्रिकेट संघ को 8 विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेस किया ।
मयंक अकादमी ने टास जीतकर छेत्र रक्षण करने का फ़ैसला किया ,सीहोर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रन 106/10 विकेट 32 ओवरों मैं बनाए। विकास सस्तिया ने नाबाद 47* ऋतिक पटेरिया ने 17 रन बनाए। मयंक अकादमी की ओर से कप्तान आदित्य ग़ौर ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट लिए। शिवांश चतुर्वेदी ने 3 व प्रारब्ध मिश्रा ने 1विकेट लिए ।
जवाबी पारी खेलते हुए मयंक अकादमी ने 20 ओवरों मैं देवांश यदुवंशी के आतिशी नाबाद 39* व विकास शर्मा के नाबाद 24* रनों की मदद से 107/2 रन बनाकर 8 विकेट से जीत दर्ज की ।मैच मैं शानदार गेन्दबाज़ी के लिए आदित्य ग़ौर को मैन ओफ द मैच दिया गया। पुरुस्कार दिया वरिष्ठ क्रिकेटर विशाल अय्यर व के डी गुप्ता ने ।आज का मैच :-वी अकादमी विरुद्ध एन सी सी सी।