आईटीएम की महिलाओं ने जीती वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी


ग्वालियर। गत दो वर्ष की लगातार चैंपियन रही आईटीएम की महिला टीम ने वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी चैंपियनशिप में विजेता बनकर खिताबी हैट्रिक लगाई।
दैनिक भास्कर के अनुसार आईटीएम ने शुक्रवार को हुए रोमांचक फाइनल में अपने ही शहर की जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर को 2-0 से शिकस्त देकर विजयी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर में खेली गई इस चैंपियनशिप में आईटीएम और जेयू की टीम प्रारंभ से ही एक-दूसरे पर दबाव बनाने के लिए जोरदार हमले करती नजर अाई। मैच में गेंद लगातार दोनों पालों में घूमती रही। इसी बीच ज्योति पाल ने एक शानदार मूव को गोल में तब्दील कर अपनी टीम आईटीएम को 1-0 से आगे कर दिया। इसके बाद कोई गोल नहीं हुआ और मैच का पहला हाफ आईटीएम की महिलाओं के पक्ष में रहा।
मध्यांतर पश्चात प्रियंका ने शानदार मैदानी गोलकर अपनी टीम की बढ़त 2-0 कर दी। इसके बाद इसी स्कोर पर रैफरी की लंबी सीटी बज गई और आईटीएम ने मैच और विजयी ट्राॅफी अपने नाम कर ली। आईटीएम यूनिवर्सिटी की चांसलर रूचि सिंह चौहान और प्रो-चांसलर डॉ. दौलत सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन की सराहना की।