आईटीएफ इंटरनेशनल टेनिस टुर्नामेंट में माना और फूना की जोड़ी फाइनल में

एकल खिताब से दो कदम दूर सौजन्या



ग्वालियर। माना कावामूरा और फूना कोजाकी की जापानी जोड़ी ने एक बार फिर बड़ा उलटफेर करते हुए शुक्रवार को अपना विजयी अभियान जारी रखा। उन्होंने आईटीएफ इंटरनेशनल वुमंस टेनिस चैंपियनशिप के डबल्स मुकाबले में 3rd सीड करिन केनल और सिलविआ निजरिक की जोड़ी को 3-6, 6-3, 10-2 से शिकस्त देकर खिताब से एक कदम दूर अपनी जगह सुनिश्चित की। अब वे शनिवार को फाइनल में बुल्गारिया की पीटिया अिर्शंकोवा और जेरगाना टोपालोवा से भिड़ेंगी। वहीं सिंगल्स में मेजबान सौजन्या बावीसेट्‌टी 2 घंटे 21 मिनट में रशिया की मािरया टीमोफीवा को 3-6, 6-2, 4-6 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची।
दैनिक भास्कर के अनुसार मप्र खेल एवं युवा कल्याण विभाग और ग्वालियर चंबल टेनिस एसोसिएशन (जीसीटीए) के संयुक्त तत्वावधान में सिटी सेंटर स्थित टेनिस स्पोर्ट्स कॉॅम्पलेक्स में आयोजित चैंपियनशिप अंतिम राउंड की तरफ पहुंच चुकी है। चैंपियनशिप में शुक्रवार को सिंगल्स और डबल्स में कई अच्छे मैच देखने को मिले।
चाइना की जिआ जिंग सेफाइनल में
चाइना की टॉप सीड खिलाड़ी जिआ-जिंग लू ने जापान की फूना कोजाकी को 6-2, 6-2 से हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया। वहीं टर्की की बर्फू केनगिज, भारतीय मूल की करमन कौर को 4-6, 5-7 से हराकर अंतिम 4 में जगह बनाई।
बुल्गारिया जोड़ी की आसान जीत
बुल्गारिया की जोड़ी पीटी अर्शिंकोवा और जेरगाना टोपालोवा ने रशिया की एवजीनिया व भारत की अश्मिता को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।