आईटीएफ इंटरनेशनल वुमंस टेनिस चैंपियनशिप में रशिया की एवजीनिया की विजयी शुरूआत

ग्वालियर। सिटी सेंटर स्थित टेनिस स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में रविवार से आईटीएफ इंटरनेशनल वुमंस टेनिस चैंपियनशिप के क्वालिफाइंग राउंड के मुकाबले शुरू हुए। दिनभर चले इन मुकाबलों में इंडियन के साथ विदेशी खिलाड़ियों के बीच कई अच्छे मुकाबले देखने काे मिले। क्वालिफाइंग के पहले राउंड में रशिया की 5th सीड एवजीनिया बुरडीना ने शानदार जीत हासिल की। 
उन्होंने गैरवरीयता प्राप्त इंडियन प्लेयर क्रिती तोमर को सीधे सेटों में 6-1, 6-0 से शिकस्त देकर अगले दौर का टिकट कटाया। वहीं सेकंड सीड जापान की फुना कोजाकी और जापान की 9th सीड प्लेयर माना कावामुरा ने भी विजयी प्रदर्शन करते हुए अगले दौर की राह पकड़ी। इंडियन प्लेयर्स में 8th सीड मिहिका यादव, दक्षिता गिरीश कुमार पटेल, लक्ष्मी और अविका सांगवाल ने भी अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों को शिकस्त देते हुए चैंपियनशिप में विस्फोटक शुरूआत की। ग्वालियर चंबल टेनिस एसोसिएशन (जीसीटीए) के तत्वावधान में आयोजित 25 हजार डॉलर इनामी राशि की इस चैंपियनशिप में तीनों कोर्ट पर मेजबान के साथ मेहमान खिलाड़ियों के बीच अगले राउंड में पहुंचने की लिए लंबी-लंबी रैली देखने को मिली।
प्रतिभा ने किया बड़ा उलटफेर
भारतीय खिलाड़ी प्रतिभा नारायण प्रसाद ने अपने ही देश की 15वीं वरीयता प्राप्त दीक्षा मंजू प्रसाद को हराकर चैंपियनशिप में बड़ा उलटफेर किया। उन्होंने बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में दीक्षा को 5-7, 6-1, 10-4 से हार का मुंह दिखाकर क्वालिफाइंग के सेकंड राउंड के लिए अपनी जगह सुनिश्चित की। इसी तरह अश्मिता ने अपने ही मुल्क की आरथी को 6-2, 6-3 से, वेदेही चौधरी ने निदित्रा राजमोहन को 6-0, 6-0 से, श्रव्या शिवानी ने राशि मालवीय को 3-6, 6-4, 2-10 से तथा सोहा सादिक ने भी अपने ही मुल्क भारत की परीन शिवेकर को 4-6, 7-5, 7-10 से हराकर अगले दौर की राह पकड़ी।
2nd सीड फुना की आसान जीत
क्वालिफाइंग राउंड की 2nd सीड जापान की फुना कोजाकी ने इंडियन प्लेयर श्रीवल्ली राशमिक्का को 6-2, 6-4 से शिकस्त देकर चैंपियनशिप से बाहर का रास्ता दिखाया। इसी तरह की जापान की ही 9nd सीड माना कावामुरा ने इंडिया की विधि जानी को 0-6, 2-6 से तथा चाइना की डेन नी वांग ने भारतीय खिलाड़ी अनन्या भार्गव को 6-4, 6-1 से मात देकर चैंपियनशिप में आगे की राह पकड़ी। चैंपियनशिप का शुभारंभ सोमवार को शाम 5 बजे भारतीय हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल के मुख्यातिथ्य में होगा। मेजबान खिलाड़ी क्रिति के खिलाफ रिटर्न शॉट खेलते हुए रशिया की एवजीनिया। दैनिक भास्कर से साभार