आईटीएफ इंटरनेशनल वुमंस टेनिस चैंपियनशिप  में  मेजबान मिहिका को हराने में ब्रिटेन की फ्रेया के छूटे पसीने


ग्वालियर। सिटी सेंटर स्थित टेनिस स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेली जा रही 25 हजार डॉलर इनामी राशि की आईटीएफ इंटरनेशनल वुमंस टेनिस चैंपियनशिप में मंगलवार को सिंगल्स और डबल्स में अच्छे मुकाबले हुए। दिन के एक बेहद संघर्षपूर्ण सिंगल्स में ब्रिटेन की फ्रेया क्रिस्टी के मेजबान खिलाड़ी महाराष्ट्र की मिहिका यादव के खिलाफ जीत दर्ज करने में पसीने छूट गए। क्रिस्टी ने 2 घंटे 20 मिनट तक चले इस मैच में क्वालिफायर मिहिका को 6-2, 2-6, 6-2 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल का टिकट कटाया। इस मैच में क्रिस्टी ने एक तरफ 10 एस सर्विस लगाने के साथ 15 डबल फॉल्ट भी दिए। इसका लाभ मिहिका ने दूसरा सेट जीतकर उठाया। वहीं तीसरे और निर्णायक सेट में क्रिस्टी ने तेजतर्रार शॉट खेलते हुए मैच जीतने में सफलता पाई। उधर रशिया की एवजीनिया बरडीना ने भारतीय मूल की श्रेया टटवर्थी को 6-3, 6-7, 6-2 से शिकस्त देकर अंतिम 16 में जगह बनाई।


मप्र के खिलाड़ियों से मिली निराशा
मप्र खेल एवं युवा कल्याण विभाग और जीसीटीए के संयुक्त तत्वावधान में एमिटी यूनिवर्सिटी और आईटीएम यूनिवर्सिटी के सहयोग से आयोजित चैंपियनशिप में मप्र के खिलाड़ियों से डबल्स में खासी उम्मीदें थीं, लेकिन इंदौर की महक जैन और महाराष्ट्र की सात्विका सामा की जोड़ी को टॉप सीड टर्की की बरफू चेनगिज और फ्रेया क्रिस्टी से 44 मिनट में 0-6, 2-6 से हारकर निराश होना पड़ा। विदेशी जोड़ी ने इस जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। उधर केरिन केनल और सिलविआ की विदेशी जोड़ी ने भी जेयनीप सोमेन और सौम्या विग को बेहद संघर्षपूर्ण मैच में 7-6,(4), 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल के लिए अपनी दावेदारी पेश की। वहीं डबल्स के अन्य मुकाबले में इंदौर की सारा यादव और तमिलनाडु की आरथी मुनियन की भारतीय जोड़ी को जापान की माना कावामूरा और फूना कोजाकी ने 4-6, 0-6 से हराया।


भारतीय जोड़ी क्वार्टर फाइनल में
चैंपियनशिप में दीक्षा मंजू प्रसाद और अविका सगवाल की भारतीय जोड़ी ने अपने ही मूल की श्रेव्या शिवान और स्नेहल माने को 1-6, 4-6 से शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई। इस जीत से दीक्षा की जोड़ी ने पदकीय सफलता हासिल करने की उम्मीदें बढ़ा दी है। दैनिक  भास्कर से साभार