आईटीएफ वूमेंस टूर्नामेंटः करमन कौर , साराह , मेलनी और चिहिरो सेमीफाइनल में


भोपाल। भारत की करमन कौर थांडी और जर्मनी की साराह रेबेका सेकूलिक ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर 25 हजार डाॅलर प्राइज मनी वाले आईटीएफ वूमेंस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। जबकि युगल फाइनल भारत की ऋतुजा भोंसले और ग्रेट ब्रिटेन की इमिले स्मिथ बेवले तथा डायना मर्सिकीविका और युक्रेन की वलेरिया स्ट्राखोवा के बीच होगा। युगल फाइनल शनिवार सुबह 10.30 बजे से खेला जाएगा। 
दैनिक भास्कर के अनुसार शुक्रवार को कोर्ट नंबर एक पर साराह रेबेका सेकूलिक ने जापान की माना क्वामुरा को 6-2, 6-3 से सीधे सेटों में हराया। जबकि करमन कौर थांडी ने स्वीडन की केरिन केनेल को 6-2, 2-6, 6-4 से पराजित किया। आस्ट्रिया की मेलनी क्लैफनर ने बुल्गारिया की गेरगाना टोपालोवा को 6-4, 6-0 से तथा जापान की चिहिरो मुरामत्सु ने भारत सौजन्या बावीसेट्टी को सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से हराया।
डबल्स सेमीफाइनल में ऋतुजा- इमिले की जोड़ी को वाकओवर मिल गया। उनका मुकाबला स्विटजरलैंड की केरिन केनेल और क्रोएशिया की सिल्विया निजीरिक की जोड़ी से होना था। लेकिन वह नहीं उतरीं। एक अन्य मुकाबले में लतवानिया की डायना मर्सिकीविका और युक्रेन की वलेरिया स्ट्राखोवा की जोड़ी ने थाईलैण्ड की पुन्निन कोवापिटुकटेड और रशिया की मारिया टाइमोफीवा को 5-7, 6-3, 10-6 परास्त किया।