आईटीएफ वुमेन्स टेनिस टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर


देश की नम्बर वन टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना और टाॅप सीडर जिया जिंग लू को करना पड़ा हार का सामना,भारत की सौजन्या ने जापान की हीरोको को परास्त किया


भोपाल: 21 नवम्बर, 2019अरेरा क्लब, भोपाल में खेले जा रहे पच्चीस हजार डाॅलर प्राइज मनी वाले आईटीएफ वूमेन्स टूर्नामेंट में आज भारत की करमन कौर थांडी और जर्मनी की साराह रेबेका सेकूलिक ने बड़ा उलटफेर करते हुए टाॅप सीडर खिलाड़ियों को परास्त किया। आज सिंगल्स के 8 और डबल्स के 4 इस प्रकार कुल 12 मैच खेले गए।


आज अरेरा क्लब के कोर्ट नंम्बर पर तीन पर खेले गए दूसरे मैच में भारत की सौजन्या बावीसेट्टी ने जापान की हीरोको को 7-62, 6-3 से परास्त किया। कोर्ट नंबर एक पर खेला गया तीसरा मैच आकर्षण का केन्द्र रहा जिसमें भारत की अंकिता रैना और भारत की ही करमन कौर थांडी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली इस मैच में करमन कौर ने भारत की नम्बर वन खिलाड़ी अंकिता रैना को 3-6, 6-3, 7-63 से परास्त कर यह मैच अपने नाम किया। इसी तरह इस कोर्ट पर खेला गया पहले मैच में टूर्नामेंट की टाॅप सीडर चाईना की खिलाड़ी जिंग जिया लू को जर्मनी की साराह रिबेका सेकुलिक ने सीधे सेटों में 6-4, 6-1 से हराया। 


इसी तरह भारत की रिया भाटिया को भी हार का सामना करना पड़ा क्योकि वह अस्वथ्य होने के चलते मैच पूरा नहीं कर सकी। रिया और आस्ट्रिया की मेलनी क्लैफनर के बीच खेले गए मुकाबले का स्कोर 6-1, 3-0 रहा।इसी तरह सिंगल्स के अन्य मुकाबलों में बुल्गारिया की गेरगाना टोपालोवा ने लतवानिया की डायना मर्सिकीविका को 6-3, 4-6, 6-3 से, स्वीडन की केरिन केनेल ने थाईलैण्ड की पुन्निन कोवापिटुकटेड को 6-1, 6-3 से, जापान की माना क्वामुरा ने जापान की ही एरी होज़ुमी को 6-3, 6-2 से, जापान की चिहिरो मुरामत्सु ने भारत की मिहिका यादव को 6-1, 6-0 से परास्त किया।


इसी तरह डबल्स मुकाबलों में स्वीडजरलैंड की केरिन केनेल और क्रोएशिया की सिल्विया निजीरिक की जोड़ी ने आस्ट्रिया की मेलनी क्लैफनर और जर्मनी की साराह रिबेका सेकुलिक को 6-4, 6-2 से, थाईलैण्ड की पुन्निन कोवापिटुकटेड और रशिया की मारिया टाइमोफीवा की जोड़ी ने स्लोवाकिया की जैकलीन कैबेज और थाईलैण्ड नुदनिदा लुंगनाम को 6-1, 6-4 से, भारत की ऋतुजा भोंसले और ग्रेट ब्रिटेन की इमिले स्मिथ बेवले की जोड़ी ने भारत की जैनिफर लूईखम और मिहिका यादव की जोड़ी को 6-3, 6-3 से तथा लतवानिया की डायना मर्सिकीविका और युक्रेन की वलेरिया स्ट्राखोवा की जोड़ी ने भारत की आरती मुनियन और सिंगापुर की सारा पंग की जोड़ी को 6-1, 6-0 से परास्त किया।