ENGvsNZ: बी जे वॉटलिंग के नाबाद  119 रन से न्यूजीलैंड मजबूत  स्थिति में


नई दिल्ली।  बी जे वाटलिंग के नाबाद 119 रन की मदद से न्यूजीलैंड ने पहले क्रिकेट टेस्ट में पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ बढत लेकर स्थिति मजबूत कर ली। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर न्यूजीलैंड का स्कोर छह विकेट पर 394 रन था। उसके पास 41 रन की बढत हो गई है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाये थे। कठिन परिस्थितियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये विख्यात वाटलिंग ने सात घंटे डटकर बल्लेबाजी करते हुए कीवी पारी को संभाला और अपना आठवां टेस्ट शतक लगाया। 



लाईव हिन्दुस्तान के   अनुसार उन्होंने कोलिन डे ग्रांडहोमे के साथ छठे विकेट के लिये 119 रन जोड़े । इसके बाद मिशेल सेंटनेर के साथ 78 रन की नाबाद साझेदारी की । सेंटनेर 31 रन बनाकर खेल रहे हैं। डे ग्रांडहोमे जब क्रीज पर आये तब न्यूजीलैंड के पांच विकेट 197 रन पर गिर चुके थे। लंच से पहले हेनरी निकोल्स (41) का विकेट गिरने पर लगा था कि इंग्लैंड को बढत मिल जायेगी लेकिन वाटलिंग ने एयके मंसूबों पर पानी फेर दिया। 



ग्रांडहोमे ने अपनी पारी में एक छक्का और सात चौके लगाये। न्यूजीलैंड के लिये छठे विकेट की छह सर्वश्रेष्ठ पारियों में से तीन में वाटलिंग शामिल रहे हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 2014 में खेले गए टेस्ट में छठे विकेट के लिये ब्रेंडन मैकुलम के साथ 352 रन की साझेदारी की थी जो विश्व रिकार्ड था। वाटलिंग ने उसमें 124 रन बनाये थे। अगले साल उन्होंने केन विलियमसन के साथ श्रीलंका के खिलाफ 365 रन की साझेदारी करके उस रिकार्ड को तोड़ा था।