अकादमी के घुड़सवार उमर ने नार्थ जोन से देश को दिलाया स्वर्ण और आदित्य ने कांस्य पदक

 भोपाल: मध्य प्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ियों ने एफईआई (अंतर्राष्ट्रीय घुड़सवारी महासंघ) वर्ल्ड डेªसाज चैलेन्ज, 2019 में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक-एक स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक देश को दिलाया है। अकादमी के खिलाड़ियों द्वारा अर्जित इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी एवं संचालक खेल और युवा कल्याण डाॅ. एस.एल. थाउसेन ने पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है और उनके प्रदर्शन की सराहना की है।
दिल्ली में 1 से 2 नवम्बर, 2019 तक आयोजित एफईआई वर्ल्ड डेªसाज चैलेन्ज के यूथ क्लास में अकादमी के खिलाड़ी उमर अली ने नार्थ जोन से देश को स्वर्ण पदक तथा अकादमी के खिलाड़ी आदित्य आयुष सिंह ने कांस्य पदक दिलाया। जबकि अकादमी के खिलाड़ी फराज खान चौथे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में उमर अली ने थारोब्रीड के अश्व 'प्रताप' पर प्रदर्शन कर 27 घुड़सवारों को पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण पदक देश को दिलाया। यह पहला अवसर है जब अकादमी के किसी बोर्डिंग खिलाड़ी ने एफईआई वर्ल्ड डेªसाज चैलेन्ज में स्वर्ण पदक अर्जित किया है। अकादमी के खिलाड़ी आदित्य आयुष सिंह ने 'अमारा' अश्व पर प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अर्जित किया।
इसी तरह बैंगलूरू में 3 से 4 नवम्बर, 2019 तक आयोजित एफईआई वर्ल्ड डेªसाज चैलेन्ज के सीनियर वर्ग में अकादमी की खिलाड़ी परिधि जोशी ने साउथ जोन से देश को रजत पदक दिलाया। परिधि ने यह पदक वार्मब्लड के अश्व 'सविला' पर प्रदर्शन करते हुए अर्जित किया। उक्त खिलाड़ी मध्य प्रदेश घुड़सवारी अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक कैप्टन भागीरथ के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत हैं।