अखिल भारतीय मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट टूर्नामेंट का महासंग्राम 20 दिसम्बर से 


भोपाल। ओल्ड कैंपियन खेल मैदान पर आज मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट टूर्नामेंट समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें निर्णय लिया गया की 20 वीं स्वर्गीय मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट प्रतियोगिता 20 दिसम्बर 2019 से ओल्ड कैंपियन व बाबेअली खेल मैदान पर आयोजित की जाएगी प्रतियोगिता दो वर्गों मैं  खेली जाएगी जिसमें कारपोरेट वर्ग व ओपन वर्ग की प्रतियोगिताएं होंगी |कारपोरेट वर्ग व ओपन वर्ग दोनों ही प्रतियोगिता T-20 फॉर्मेट में आयोजित की जायेगी। भोपाल के खिलाड़ियों को एक बार फिरसे अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा आज बैठक में यह निर्णय लिया गया की खिलाड़ियों को अच्छी से अच्छी सुविधाएं प्रदान करने की कोशिश आयोजन समिति द्वारा की जाएगी ,प्रतियोगिता हेतु मैदान को खेल विभाग द्वारा हरा भरा किया जाएगा । प्रतियोगिता मैं भाग लेने वाली टीमें शान्ति कुमार जैन व हेमंत सूदन से सम्पर्क कर सकती हैं ।
आज इस बैठक मैं उपस्थित थे श्रीमान मोहन चतुर्वेदी,लखवीर सिंह गिल ,हेमन्त सूदन ,मनोज गौतम ,मुकेश भटनागर ,शान्ति कुमार जैन,हरभान सिंह सेंगर ,राजीव सक्सेना ,जावेद हमीद ,उमर खान 'बाबा',साद ऊद्दिन ,मुजीब ऊद्दिन ,अमिताभ वर्मा ,विशाल अयर ,अंकुर सक्सेना,सुमित तनेजा ,के डी गुप्ता,प्रदीप दुबे,सनी भटनागर ,योगेन्द्र व्यास रामेश्वर भार्गव
आदि उपस्थित थे।