भोपाल। आंध्र प्रदेश के नागार्जुन यूनिवर्सिटी गुंटुर में 2 से 6 नवंबर,2019 तक आयोजित 35वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश एथलेटिक्स अकादमी के प्रतिभावान खिलाड़ी सुनील डाबर ने 1500 मीटर दौड़ और आदित्य रघुवंशी ने लांग जंप में एक-एक स्वर्ण पदक मध्य प्रदेश को दिलाया। चैम्पियनशिप में सुनील डाबर ने 1500 मीटर दौड़ को 3ः48.52 मिनट/सेकंड समय में पूरी कर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। वर्ष 2018 में गुजरात के अजीत कुमार ने 1500 मीटर दौड़ को 3ः49.88 सेकंड में पूरी कर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था जिसे आज अकादमी के खिलाड़ी सुनील ने तोड़ते हुए नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किया। इसी तरह अकादमी के खिलाड़ी आदित्य रघुवंशी ने 1.5 मीटर लॉन्ग जंप कर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। इससे पूर्व वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश के विजय मलिक ने 1.93 मीटर कूदकर लांग जंप में राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया था।
प्रतियोगिता में अकादमी की खिलाड़ी बबीता पटेल ने 3.20 मीटर पोल वाल्ट (बांसकूद) कर रजत पदक अर्जित किया।
संचालक खेल और युवा कल्याण डाँ. एस.एल. थाउसेन ने अकादमी के पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में उनके द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन की सराहना की है।
प्रतियोगिता में अकादमी की खिलाड़ी बबीता पटेल ने 3.20 मीटर पोल वाल्ट (बांसकूद) कर रजत पदक अर्जित किया।
संचालक खेल और युवा कल्याण डाँ. एस.एल. थाउसेन ने अकादमी के पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में उनके द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन की सराहना की है।
-------------