बेटियों ने खेलों में भारत को किया गौरवान्वितः श्रीप्रकाश शुक्ला

प्रतिभावान खिलाड़ी अपना रास्ता खुद ही बना लेते हैं -अपर्णा श्रीवास्तव



दतिया।  बेटी क्लब दतिया द्वारा भाण्डेर निवास दतिया जिले की बेटी अपर्णा श्रीवास्तव रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी एवं खेल पत्रकार खिलाडी बेटियों पर पुस्तक लिख चुके श्रीप्रकाश शुक्ला मथुरा को बेटी प्रतिभा सम्मान एवं बेटी संरक्षण सम्मान प्रदान कर दोनों को बेटी क्लब दतिया की अध्यक्ष श्रीमती आक़ांक्षा रावत एवं संरक्षक श्रीमती किरण गुप्ता एवं क्लब के सदस्य डाँ राज गोस्वामी अरविन्द श्रीवास्तव मनीराम शर्मा ने सम्मान प्रदान किया इस अवसर पर श्रीप्रकाश शुक्ला की भारतीय खिलाड़ी बेटियां पुस्तक का विमोचन भी किया गया यह कार्यक्रम राजघाट कालौनी स्थित मातृछाया भवन सुमित गुप्ता के निवास पर किया गया।


 
इस अवसर पर कार्यक्रम मै उपस्थित खिलाडियो एव बेटी क्लब के सदस्यो को संबोधित करते हुए श्रीप्रकाश शुक्ला ने कहा कि ओलंपिक हो या एशियाड या विश्व चैंपियनशिप भारत की बेटियों ने खेलों में सदा ही भारत देश का नाम पूरे विश्व मै गौरवान्वित किया है सबसे ज्यादा मेडल जीतकर लाने वाली हमारे देश बेटियों है जिन्होंने करिश्मा कर दिखाया और उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर अगर आप अपनी बेटियों को खेलों में आगे बढ़ाएं तो निश्चित ही उनका कैरियर बहुत अच्छा बन सकता है वही मध्य प्रदेश महिला क्रिकेट टीम की तरफ से रणजी ट्रॉफी खेल रही भाण्डेर के माधवपुरा ग्राम की निवासी दतिया की बेटी अपर्णा श्रीवास्तव ने कहा कि प्रतिभावान खिलाड़ी अपना रास्ता खुद ही बना लेता है जिसमें प्रतिभा है और मेहनत करने की क्षमता है वह निश्चित ही आगे बढ़ता है और अपना स्थान पाता है।  


कार्यक्रम का संचालन अरविन्द श्रीवास्तव साहित्यकार ने किया अंत में आभार व्यक्त बेटी क्लब दतिया की अध्यक्ष श्रीमती अाकाँक्षा रावत ने व्यक्त किया इस अवसर पर खिलाड़ी बेटियो मै अलका गौतम नैनसी सोनी भूमिका श्रीवास्तव प्रेक्षा रावत रिषिका सेन सुनील सिंह कुशवाह संजय रावत राकेश श्रीवास्तव शिवमू श्रीवास्तवन  आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित थे।