दीपक चाहर ने पांच रिकॉर्ड अपने नाम किए


नई दिल्ली: मेजबान भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ (India vs Bangladesh) तीसरे टी20 मैच में जबरदस्त वापसी करते हुए 30 रन से जीत दर्ज की. बांग्लादेश इस मैच में एक समय बेहद मजबूत स्थिति में था. वह जीत की ओर बढ़ रहा था. लेकिन दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने ना सिर्फ उसकी रफ्तार पर ब्रेक लगाया, बल्कि उसकी गाड़ी को बेपटरी भी कर दिया. दीपक चाहर के इस रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन की बदौलत ही भारत को जीत मिली. 'मैन ऑफ द मैच' दीपक चाहर ने इस दौरान पांच रिकॉर्ड अपने नाम किए.


 जी न्यूज़ हिंदी  के अनुसार भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ रविवार को पहले बैटिंग करते हुए पांच विकेट पर 174 रन बनाए. इसके बाद बांग्लादेश को 19.4 ओवर में 144 रन पर ऑलआउट कर दिया. बांग्लादेश ने एक समय दो विकेट पर 110 रन बना लिए थे. उस वक्त उसे जीत के लिए 43 गेंदों में महज 65 रन बनाने थे. तभी दीपक चाहर ने मोहम्मद मिथुन को आउट कर मैच में वापसी करा दी. बांग्लादेश इस झटके से अंत तक नहीं उबर सका और 144 रन पर आउट हो गया. उसने अपने आखिरी 8 विकेट महज 24 रन बनाने में गंवा दिए. दीपक चाहर ने मैच में हैट्रिक समेत छह विकेट लिए. 


दीपक चाहर के पांच रिकॉर्ड---
1. दीपक चाहर ने इस मैच में लगातार तीन विकेट लेकर हैट्रिक अपने नाम किया. वे टी20 इंटरनेशनल मैच में हैट्रिक लेने वाले भारत के पहले क्रिकेटर हैं. वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें तो यह 12वां मौका है जब किसी गेंदबाज ने हैट्रिक ली है. महिला क्रिकेट की बात करें तो भारत की एकता बिष्ट भी हैट्रिक ले चुकी हैं. 


2. दीपक चाहर (3.2-0-7-6) ने इस मैच में सिर्फ सात रन देकर छह विकेट झटके. यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बेस्ट बॉलिंग का रिकॉर्ड है. दीपक ने श्रीलंका के अजंथा मेंडिस (4.0-2-8-6) का रिकॉर्ड तोड़ा. भारतीय क्रिकेटरों की बात करें तो दीपक चाहर से पहले बेस्ट बॉलिंग का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल (4.0-1-16-6) के नाम था. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने 2017 में यह प्रदर्शन किया था. 


3. दीपक चाहर टी20 इंटरनेशनल मैच की एक पारी में छह विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं. इससे पहले सिर्फ दो गेंदबाज ही टी20 मैच की एक पारी में छह विकेट ले सके हैं. ये दोनों गेंदबाज स्पिनर अजंथा मेंडिस (Ajantha Mendis) और युजवेंद्र चहल हैं. मेंडिस यह कारनामा दो बार कर चुके हैं. 


4. यह पहला मौका है जब किसी गेंदबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मैच की एक पारी में छह विकेट झटके हैं. इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड कैरेबियाई गेंदबाज कीमो पॉल (4.0-0-15-5) के नाम था. वेस्टइंडीज के कीमो पॉल (Keemo Paul) ने 2018 में एक पारी में पांच विकेट झटके थे. 


5. यह पहला मौका है जब भारत और बांग्लादेश के बीच पहली द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली गई. दीपक चाहर ने सीरीज के तीन मैच में कुल 8 विकेट लिए. वे सीरीज के बेस्ट बॉलर रहे. उन्हें इस प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड दिया गया. इस तरह वे बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में यह अवॉर्ड अपने नाम करने वाले पहले भारतीय भी बन गए हैं.