मानसरोवर के ''सियाराम कप'' इटंर स्कूल फुटबाल टूर्नामेन्ट
भोपाल। मानसरोवर डेण्टल कॉलेज स्पोर्टस ग्राउण्ड मे चल रहें राजधानी के प्रतिष्ठित फुटबाल टूर्नामेन्ट ''सियाराम कप'' इटंर स्कूल फुटबाल टूर्नामेन्ट 2019 में आज हुए मुकाबले में संस्कार बेली ने रेयान इंटरनेषनल स्कूल को 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। वही सेमीफाइनल मुकाबले मे बालक वर्ग में संेट जोसफ ने कैम्पियन को 2-1 से डीपीएस कोलार ने संस्कार बेली को 4-0 से हराकर फाइनल मे अपनी जगह बनायी। इस मैच में डीपीएस कोलार के अंष कुरेषी, संस्कार बेली से कुष गंगवानी, सेंट जोसफ से आरूष मैन ऑफ द मैच चुने गये। मानसरोवर ग्रुप के सीईडी श्री गौरव तिवारी ने आज आये हुए अतिथियों के साथ खिलाडियों का परिचय प्राप्त किया अन्त में खिलाड़ियों को स्मृति स्वरूप सर्टिफिकेट एवं मैन ऑफ द मैच ट्राफी प्रदान की। इस दौरान मानसरोवर ग्रुप के सभी कॉलेजो के प्राचार्य, स्टॉफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कल इस टूर्नामेन्ट का फाइनल मुकाबले है जिसमें बालक वर्ग में डीपीएस कोलार का सेंट जोसफ से बालिका वर्ग में मदर टेरेसा का सेंट जोसफ से मुकाबला होगा।