ईनामी  महिला आईटीएफ  टेनिस टूर्नामेंट 18 से अरेरा क्लब मेँ 

 


भोपाल। एशियाई खेलों की कांस्य विजेता अंकिता रैना, वर्ल्ड नंबर-119 इटली की जैसमिन पाउलिन, चीन की जिया जिंग लू और पिछले संस्करण की उपविजेता ग्रेट बिटेन की एमिली वेबले स्मिथ जैसी टेनिस स्टार भोपाल के अरेरा क्लब के टेनिस कोर्ट पर रैकिट भांजती नजर आएंगे।


दैनिक भास्कर के अनुसार यह सभी खिलाड़ी यहां 18 नवंबर से शुरू होने जा रहे 25 हजार डालर ईनामी राशि वाले आईटीएफ महिला टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने आ रही है। इन सभी खिलाड़ियों ने भोपाल में होने वाले इस टूर्नामेंट को प्रथमिकता दी है। टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग मुकाबले 16 नवंबर से खेले जाएंगे। जबकि मेन ड्रा के मैच 18 नवंबर से शुरू होंगे।


इस टूर्नामेंट के लिए वर्ल्ड नंबर-119 इटली की जैसमिन पाउलिन को शीर्ष वरीयता दी गई है। अंकिता के अलाव रुतुजा भोसले और करमन कौर थांडी भारतीय चुनौती पेश करेंगी। टूर्नामेंट के 32 खिलाड़ियों के मेन ड्रा में 18 खिलाड़ियों के खेलने की सहमति मिल चुकी है इनमें 15 विदेशी खिलाड़ियों के नाम हैं। इस साल मेन ड्रा में 50 से 60 फीसदी विदेशी खिलाड़ियों के खेलने की संभावना है। इसमें इंदौर की महक जैन और सारा यादव भी क्वालीफाइंग मैच खेलती नजर आएंगी।


विजेता खिलाड़ियों को मिलेंगे 50 डब्ल्यूटीए रैंकिंग अंक
एकल वर्ग की विजेता खिलाड़ी को 50 डब्ल्यूटीए रैंकिंग प्वाइंट मिलेंगे। जबकि उपविजेता के हिस्सो 30 अंक आएंगे। साथ ही सेमीफाइनलिस्ट को 18, क्वार्टर फाइनलिस्ट को 9 और प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली खिलाड़ी को पांच रैंकिंग प्वाइंट मिलेंगे। युगल वर्ग में चैंपियन जोड़ी को 50, रनरअप को 30 रैंकिंग प्वाइंट मिलेंगे। साथ ही सेमीफाइनलिस्ट जोड़ियों को 18, क्वार्टर फाइनलिस्ट जोड़ियों को 9 और प्री क्वार्टर फाइनलिस्ट जोड़ियों को एक-एक अंक मिलेंगे।