हॉन्गकॉन्ग ओपन: साइना नेहवाल पहले ही राउंड में बाहर, श्रीकांत को वॉकओवर


हॉन्गकॉन्ग: स्टार शटलर साइना नेहवाल का खराब प्रदर्शन हॉन्गकॉन्ग ओपन में भी जारी रहा और वे पहले दौर के मैच में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई. चीन की चाई यान यान ने आठवीं सीड साइना नेहवाल को चार लाख डॉलर की इनामी राशि वाले टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स के पहले दौर में सीधे गेमों में 21-13, 22-20 से मात दी. भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत को पहले राउंड में वॉकओवर मिल गया है. 


वर्ल्ड नंबर-9 साइना नेहवाल फिलहाल, अपने करियर के बेहद खराब दौर से गुजर रही है. उन्हें पिछले छह में से पांच टूर्नामेंट के पहले दौर में ही हार झेलनी पड़ी है. चीन की खिलाड़ी ने साइना के खिलाफ पहले दौर का मुकाबला जीतने के लिए केवल 30 मिनट का समय लिया. 


साइना के खिलाफ पहले गेम में चाई यान यान शुरू से ही हावी नजर आई और आसानी से जीत दर्ज करते हुए मुकाबले में बढ़त बना ली. साइना ने दूसरे दौर में आसानी से हार नहीं मानी. चीनी खिलाड़ी के 18-14 से आगे होने के बाद भी साइना ने अगले पांच अंक अपने नाम किए. हालांकि, अंतिम क्षणों में वे संयम नहीं रख सकीं और हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गईं. ज़ी न्यूज़ हिंदी से आभार