इंदौर टेस्ट-भारतीय टीम मैच में काफी मजबूत स्थिति में, बंगलादेश150 रन पर ढेर


इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। टीम इंडिया का स्कोर 86/1 है, मयंक अग्रवाल 37 और चेतेश्वर पुजारा 43 रन बनाकर नॉटआउट लौटे हैं। बांग्लादेश के खाते में इकलौता विकेट रोहित शर्मा का गया, जिन्होंने 6 रन बनाए। बांग्लादेश से भारत अब महज 64 रन पीछे है, जबकि उसके हाथ में अभी भी 9 विकेट हैं। बांग्लादेश की ओर से इकलौता विकेट अबू जायद ने लिया है।इससे पहले मोहम्मद शमी की अगुवाई में तेज  गेंदबाजो के जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत विश्व की नंबर एक टेस्ट टीम भारत ने बंगलादेश को पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरूवार को 150 रन पर ढेर कर दिया।


 बंगलादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था लेकिन उसका यह फैसला सिरे से गलत साबित हुआ और अपने ओपनरों को 12 रन पर गंवाने के बाद बंगलादेश की टीम मुकाबले में नहीं लौट सकी और उसकी पहली पारी 58.3 ओवर में 150 रन पर सिमट गयी।मोहम्मद शमी ने 13 ओवर में 27 रन पर तीन विकेट, इशांत शर्मा ने 12 ओवर में 20 रन पर दो विकेट, उमेश यादव ने 14.3 ओवर में 47 रन पर दो विकेट और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 16 ओवर में 43 रन पर दो विकेट लिये।


 लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा को हालांकि कोई विकेट नहीं मिला लेकिन उन्होंने एक खिलाड़ी को रनआउट किया।बंगलादेश की ओर से मुशफिकुर ने सर्वाधिक 43 और कप्तान मोमिनुल हक ने 37 रन बनाये। बंगलादेश ने लंच तक 63 रन पर तीन विकेट और चायकाल तक 140 रन पर सात विकेट गंवाये। चायकाल के बाद उसके बचे तीन विकेट गिरे और उसकी पारी सस्ते में सिमट गयी।