India vs Bangladesh, 1st Test- मयंक और उमेश ने जमकर मचाया धमाल 


इंदौर। भारत और बांग्लादेश के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में एक बार फिर से उमेश यादव ने जमकर धमाल मचाया। मयंक का विकेट 432 के कुल स्कोर पर गिरा और 454 के स्कोर पर ऋद्धिमान साहा को 12 के निजी स्कोर पर इबादत हुसैन ने पवेलियन पहुंचा दिया। लेकिन मैच का रोमांच इसके बाद शुरू हुआ, जब उमेश यादव और रवींद्र जडेजा ने तेजी से रन बनाए। 


आखिरी के 10 ओवरों में भारत ने 97 रन बनाए हैं, जिसमें से 39 रन इस जोड़ी ने 19 गेंदों पर बनाए। उमेश ने 10 गेंदों का सामना किया है। उन्होंने तीन छक्के और एक चौका मारा। जडेजा ने अभी तक अपनी पारी में 76 गेंदें खेलीं हैं, जिनमें से सात पर चौके और दो पर छक्के उड़ा चुके हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने मयंक अग्रवाल (243) और अजिंक्य रहाणे (86) की बेहतरीन पारियों की मदद से बांग्लादेश पर 343 रनों की मजबूत बढ़त ले ली। 


लाइव हिन्दुस्तान के अनुसार भारत ने मैच के पहले दिन बांग्लादेश को 150 रनों पर समेट दिया था। जवाब में भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट खोकर 493 रन बना लिए हैं। रवींद्र जडेजा 60 और उमेश यादव 25 रन बनाकर खेल रहे हैं। बता दें कि उमेश यादव टेस्ट क्रिकेट की पिछली 17 गेंदों में अबतक 8 छक्के जड़ चुके हैं। उमेश यादव की इस विस्फोटक बल्लेबाजी की सोशल मीडिया पर भी जमकर तारीफ हो रही है। 


भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची में खेले गए अंतिम टेस्ट मैच में भी उमेश यादव की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ हुई थी। इस मैच में उमेश ने 10 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने ताबड़तोड़ 5 छक्के जड़े थे। अब एक बार फिर से बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजी के लिए उतरे उमेश यादव छक्कों की बारिश कर रहे हैं।