India vs Bangladesh Test: इंदौर के होल्कर स्टेडियम में टीम इंडिया की शानदार जीत,मयंक बने मैन ऑफ द मैच


यह सीरीज विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के अंतर्गत खेली जा रही है और इस जीत से भारत को 60 अंक मिले, जिससे वह कुल 300 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है।भारत की बांग्लादेश पर यह 10 मैचों में आठवीं जीत है। विराट कोहली की अगुवाई में भारत ने 10वीं बार पारी के अंतर से जीत दर्ज की जो भारतीय रिकॉर्ड है। महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में भारत ने नौ मैच पारी के अंतर से जीते थे।  


इंदौर।- स्पोर्ट्स टाइम्स- टीम इंडिया ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन ही पारी और 130 रन से करारी शिकस्त देते हुए आज इंदौर के होल्कर स्टेडियम में शानदार और दमदार जीत दर्ज की। इसके साथ ही उसने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त भी ले ली हे। बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 150 रन पर आऊट हो  गयी थी, जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी छह विकेट पर 493 रन बनाकर समाप्त घोषित की। 


बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 213 रन ही बना पाई। दोनों टीमों के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 22 नवंबर से कोलकाता में खेला जाएगा जो दिन-रात्रि मैच होगा। यह मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा। मेजबान टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की टीम को 150 रन पर समेट दिय।  इसके बाद मयंक अग्रवाल के दोहरे शतक की मदद से 493/6 रन का स्कोर खड़ा किया।  इस तरह उसे 343 रन की बढ़त मिली। बांग्लादेश को पारी की हार टालने के लिए कम से कम 343 रन बनाने की जरूरत थी। लेकिन मेहमान टीम पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी सस्ते में आउट हो गई।


टीम इंडिया की जीत के नायक उसके तेज गेंदबाज और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल रहे, जिन्हें उनकी 243 रन की शानदार पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। पहली पारी में तीन विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी ने दूसरी पारी में भी कमाल दिखाया तथा 31 रन देकर चार विकेट लिए। उनके साथी तेज गेंदबाजों उमेश यादव (51 रन देकर दो) और इशांत शर्मा (31 रन देकर एक) ने उनका अच्छा साथ दिया। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (42 रन देकर तीन) ने भी अपना योगदान दिया।मेहमान टीम की तरफ से दूसरी पारी में केवल अनुभवी मुशफिकुर रहीम ही कुछ संघर्ष कर पाए। उन्होंने शुरू में जीवनदान मिलने के बाद 150 गेंदों का सामना करके 64 रन बनाये। मुशफिकुर ने लिटन दास (35) के साथ छठे विकेट 63 रन और मेहदी हसन मिराज (38) के साथ सातवें विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की।