INDvBAN 1st Test Day-1: अश्विन ने तोड़ी अहम साझेदारी, मोमीउल हक को भेजा पवेलियन


इंदौर। भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीता और भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। भारत आज तक कभी भी टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश से हारा नहीं है।



लाइव हिन्दुस्तान के अनुसार भारत के प्लेइंग इलेवन में एक बार फिर कुलदीप यादव पर रविंद्र जडेजा और आर अश्विन को तरजीह दी गई है। विराट ने टॉस के बाद कहा कि वो भी अगर जीतते तो पहले बल्लेबाजी का ही फैसला लेते। टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनरों के कॉम्बिनेशन के साथ उतर रही है। भारत के प्लेइंग इलेवन में एक ही बदलाव किया गया है और शाहबाज नदीम की जगह टीम में ईशांत शर्मा की वापसी हुई है।
बांग्लादेश के 100 रन पूरे, 38 ओवर में टीम 100 रनों के आंकड़े तक पहुंच सकी। बांग्लादेश चार विकेट गंवा चुका है और मुशफिकुर रहीम 34 और महमूदुल्लाह एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। आर अश्विन ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश को चौथा झटका दे दिया है। कप्तान मोमीउल हक 37 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। मोमीउल ने 80 गेंद पर 37 रन बनाए। मुशफिकुर रहीम का साथ देने क्रीज पर महमूदुल्लाह आए हैं।



भारत का प्लेइंग इलेवनः मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा, आर अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा।


बांग्लादेश का प्लेइंग इलेवनः इमरुल काएस, शादमान इस्लाम, मोहम्मद मिथुन, मोमिउल हक (कप्तान), मुशफिकुर रहमान, महमूदुल्लाह, लिटन दास, मेहदी हसन, ताइजुल इस्लाम, अबु जायद, एबादत हुसैन।