INDvBAN Day-Night Test Day-1: बांग्लादेश की मुश्किलें बढ़ीं, गंवाया पांचवां विकेट


कोलकाता। भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीता और भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। इस मैच के लिए खास टॉस क्वॉइन का भी इस्तेमाल किया गया। बांग्लादेश के प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए गए हैं, जबकि भारत के प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
 बांग्लादेश को पांचवां झटका लग चुका है। उमेश यादव ने शादनाम इस्लाम को आउट कर बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया है। 14.2 ओवर में 38 रनों पर बांग्लादेश ने अपना पांचवां विकेट गंवा दिया है।  बांग्लादेश को चौथा झटका लग चुका है। बांग्लादेश ने 11.5 ओवर में मुशफिकुर रहीम के रूप में चौथा विकेट गंवाया है। रहीम भी बिना खाता खोले आउट हो गए हैं।  बांग्लादेश को 11वें ओवर में ही तीसरा झटका भी लग गया है। उमेश यादव ने मोहम्मद मिथुन को पवेलियन भेजा, मिथुन भी अपना खाता तक नहीं खोल सके थे।  बांग्लादेश को उमेश यादव ने दूसरा झटका दिया। 10.1 ओवर में बांग्लादेश को दूसरा झटका लगा। उमेश यादव ने कप्तान मोमीउल हक को आउट किया। मोमीउल बिना खाता खोले आउट हुए, स्लिप में रोहित ने उनका शानदार कैच लपका।
बांग्लादेश को पहला झटका लग गया है। ईशांत शर्मा की गेंद पर इमरुल कायेस एलबीडब्ल्यू आउट होकर पवेलियन लौटे। कायेस ने डीआरएस का इस्तेमाल किया, लेकिन रिप्ले में भी वो साफ आउट नजर आए। 6.3 ओवर में भारत को पहला विकेट मिला। कायेस 15 गेंद पर 4 रन बनाकर आउट हुए। इस ओवर की पहली गेंद पर कायेस के खिलाफ ही कॉट बिहाइंड की अपील हुई थी, अंपायर ने उन्हें आउट कर दिया था, लेकिन कायेस ने डीआरएस लिया और रिव्यू में वो बच गए।
दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवनः
बांग्लादेशः शादमान इस्लाम, इमरुल कायेस, मोमीउल हक (कप्तान), मोहम्मद मिथुन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, लिटन दास, नईम हसन, अबू जायेद, अल अमीन हुसैन, एबादत हुसैन।
भारतः मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा, उमेश यादव, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा। लाइव हिन्दुस्तान से आभार