जूनियर राष्ट्रीय फेन्सिंग-बालक वर्ग में महाराष्ट्र और बालिका में मणिपुर चैम्पियन

पंजाब, सेना, मणिपुर और हरियाणा ने जीते अंतिम दिन स्वर्ण,खिलाड़ियों को सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया करायेंगे-जन सम्पर्क मंत्री श्री शर्मा


भोपाल। जनसम्पर्क, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री पी.सी. शर्मा ने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ियों को बेहतर ट्रेनिंग, खेल मैदान और खेल सामग्री सहित सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जायेंगी। खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए मध्य प्रदेश सरकार संकल्पित है। मंत्री श्री शर्मा  ne 12 nomber ko  टी.टी. नगर स्टेडियम में 27वीं जूनियर राष्ट्रीय फेन्सिंग चैम्पियनशिप के समापन सत्र में पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि मुझे खुशी है कि राजधानी भोपाल में आयोजित जूनियर राष्ट्रीय फेन्सिंग चैम्पियनशिप में खिलाड़ियों ने उत्साह से भाग लेकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने चैम्पियनशिप के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आयोजकों की सराहना की। 




संचालक खेल और युवा कल्याण डॉ. एस. एल. थाउसेन ने बताया कि खेल विभाग द्वारा संचालित विभिन्न खेल अकादमियों के माध्यम से प्रदेश के खिलाड़ियों को मिल रही उच्च स्तरीय खेल सुविधाएं और प्रशिक्षण के परिणाम स्वरूप अकादमी के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश का परचम फहरा रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रीय जूनियर फेंसिंग चैम्पियनशिप में खिलाड़ियों द्वारा किए गए प्रदर्शन की सराहना करते हुए खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।



इस अवसर पर फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव श्री बशीर अहमद, कोषाध्यक्ष श्री अशोक दुधारे, एफएफआई के संस्थापक सदस्य श्री के बी अग्रवाल, संयुक्त संचालक खेल डॉ. विनोद प्रधान एवं श्री बी. एस. यादव सहित अन्य अधिकारी, खेल प्रशिक्षक, ऑफिशियल एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे।


27वीं राष्ट्रीय फेंसिंग चैम्पियनशिप में महाराष्ट्र ने बालक और मणिपुर ने बालिका वर्ग की ओवरऑल चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाया। चैम्पियनशिप के अंतिम दिन मंगलवार को पंजाब, एसएससीबी, मणिपुर और हरियाणा ने स्वर्ण पदक जीते। मेजबान म.प्र. को तीन कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। चैम्पियनशिप में पंजाब, महाराष्ट्र और मणिपुर ने 2-2 स्वर्ण पदक अपने नाम किए।


तात्या टोपे स्टेडियम में खेली गई चैंपियनशिप में महाराष्ट्र ने बालक वर्ग में 23 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। एसएससीबी (18) दूसरे और छत्तीसगढ़ (15) अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। बालिका वर्ग में मणिपुर 24 के साथ शीर्ष पर रहा। पंजाब (21) दूसरे और केरल (20) तीसरे स्थान पर रहा।


चैम्पियनशिप के अंतिम दिन ईपी बालिका टीम पंजाब ने स्वर्ण, केरल ने रजत, चंडीगढ़ और म.प्र. ने कांस्य पदक जीते। इसी स्पर्धा के बालक टीम इवेंट में एसएससीबी ने स्वर्ण, छत्तीसगढ़ ने रजत और मणिपुर तथा हरियाणा ने कांस्य पदक जीते। फोइल बालिका टीम मणिपुर ने स्वर्ण, केरल ने रजत और गुजरात तथा तमिलनाडु ने कांस्य पदक जीते। बालक सेबर टीम हरियाणा ने स्वर्ण, महाराष्ट्र ने रजत और एसएससीबी व पंजाब ने कांस्य पदक जीते।