कप्तान कोहली टेस्ट में 10वीं बार शून्य पर आउट, रहाणे ने पूरे किए 4000 रन


नई दिल्ली। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद थी। होलकर स्टेडियम में तीन साल पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में कोहली ने दोहरा शतक जड़ा था। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि बांग्लादेश के खिलाफ भी कोहली उसी अंदाज में बल्लेबाजी करेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हो सका चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने पहुंचे कोहली दूसरी ही गेंद पर खाता खोले बिना आउट हो गए। बांग्लादेशी तेज गेंदबाज अबू जायेद की गेंद पर कोहली एलबीडब्ल्यू आउट होकर पवेलियन लौटे। हालांकि, मैदान पर मौजूद अंपायर ने कोहली नॉट आउट करार दिया था, लेकिन बांग्लादेश ने इस फैसले पर रिव्यू लिया। कैमरे में नजदीक से देखने पर पता चला कि कोहली आउट हैं और फिर उन्हें निराश पवेलियन जाना पड़ा।


कोहली को शून्य पर आउट होता जाता स्टेडियम में मौजूद फैंस के चेहरे पर भी मायूसी छा गई। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 10वीं बार कोहली इस तरह बिना कोई रन बनाए मैदान से बाहर गए हैं। इसमें चार बार वह पहली ही गेंद पर यानी गोल्डन डक पर आउट हुए थे। वहीं भारतीय स्टेडियम में कोहली तीसरी बार जीरो पर आउट हुए। इससे पहले वह ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में शून्य पर आउट हो चुके हैं। वहीं बतौर कप्तान कोहली छठी बार डक पर आउट हुए।



कोहली जहां खाता खोलने में नाकाम रहे तो वहीं उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे किए। रहाणे ऐसा करने वाले 16वें भारतीय खिलाड़ी बने। रहाणे ने 4000 रन बनाने के लिए 104 पारियों का समय लिया। सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण जैसे टेस्ट के दिग्गज बल्लेबाजों ने भी चार हजार रन पूरा करने के लिए इतनी ही पारियों का समय लिया था।