क्रिकेटर समर्थ एवं आस्था भारत सरकार की छात्रवृति हेतु चयनित


भोपाल। भारत सरकार द्वारा सीसीआरटी योजना के तहत दी जाने वाली छात्रवृति हेतु हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत के अंतर्गत तबला वादन में 10 से 14 वर्ष आयु वर्ग में भोपाल के दो बाल कलाकारों का चयन किया गया है। राजधानी के चयनित बाल कलाकार  व क्रिकेटर समर्थ शर्मा एवं कु. आस्था घाडगे है। दोनों बाल कलाकार गुरु अजयसिंह सोलंकी से तबले की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। भारत सरकार से दोनों ही बाल कलाकारों को यह स्कॉलरशिप 20 वर्ष की उम्र तक प्राप्त होगी। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा सीसीआरटी योजनांतर्गत दी जाने वाली छात्रवृति हेतु विभिन्न विधाओं में पूरे देश से कलाकारों का चयन किया जाता है। समर्थ शर्मा एवं आस्था घाडगे को छात्रवृति हेतु चयनित होने पर गुरु अजयसिंह सोलंकी, अभिभावकों व अन्य प्रबुद्धजनों द्वारा उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी हैं।



क्रिकेटर भी हैं समर्थ शर्मा


दबला वादक के अलावा अंडर 14 आयु वर्ग में नर्मदापुरम डिवीजन क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं तथा वर्तमान में यह नर्मदापुरम संभाग की अंडर-15 टीम के कैम्प में भी हैं। समर्थ शालेय क्रिकेट में भी यह भोपाल संभाग की टीम की ओर से खेल चुके हैं, साथ ही बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज के साथ-साथ पार्टटाइम विकेट कीपर व पार्टटाइम ऑफ स्पिनर भी हैं। इनके पिता के.जी. शर्मा भी भेापाल व होशंगाबाद नर्मदापुरम संभाग के वरिष्ठ क्रिकेटर हैं।