LIVE INDvsBAN, Test, Day-2: विराट कोहली ने  करियर की 27वीं टेस्ट सेंचुरी बनाई


कोलकाता। भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर ऐतिहासिक डे-नाइट टैस्ट मैच खेला जा रहा है। आज मैच का दूसरा दिन है। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। मैच के पहले दिन भारत के तेज गेंदबाजों ने बांग्लादेश की बल्लेबाजी की बखिया उधेड़ते हुए उनकी पहली पारी मात्र 106 रनों पर समेट टी। भारत की तरफ से तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने पांच विकेट झटके। इसके जबाव में भारत के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन 68 रनों की बढ़त हासिल की।



लाइव हिन्दुस्तान के  अनुसार भारत के कप्तान विराट कोहली ने ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट में अपने नाम खास उपलब्धि दर्ज कर ली है। विराट कोहली  डे-नाइट टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी और कप्तान बन गए हैं। भारत का स्कोर भी 250 पार हो गया है।
 भारत को अजिंक्य रहाणे के रूप में चौथा झटका लगा है। टीम के उपकप्तान अपने फिफ्टी पूरी करने के बाद विकेट नहीं बचा पाए और ताइजुल इस्लाम की गेंद पर इबादत हुसैन को कैच थमा बैठे। उनका विकेट 236 रन के स्कोर पर गिरा।
 भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने बांग्लादेश के खिलाफ ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट मैच के दूसरे दिन फिफ्टी जड़ दी है। उनकी इस शानदार पारी के दम पर भारत ने इस मैच में अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है। उनके साथ विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत का स्काेर 228-3 है।
 भारत के कप्तान-उपकप्तान की जोड़ी को बांग्लादेश के गेंदबाजों का सामना करने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो रही है।  भारत ने 200 का आंकड़ा छू लिया है साथ ही विराट भी अपने शतक की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं। 
 भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। इस समय क्रीज पर कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे क्रीज पर हैं। भारत ने अपनी पारी 174-3 के स्काेर से आगे बढ़ाई है।