म.प्र. राज्य शालेय शतरंज में नित्यता जैन ने जीता स्वर्ण पदक

इंदौर। दिल्ली पब्लिक स्कूल निपानिया इंदौर,म.प्र.,भारत एवं भारत पेट्रोलियम की 1927 फिडे रेटिंग प्राप्त 15 वर्षीय अंतर्राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी वुमन फिडे मास्टर नित्यता जैन दि. 29 अक्टूबर से 1 नवंबर 2019 तक दतिया में आयोजित हुई 65वीं म.प्र. राज्य स्तरीय शालेय शतरंज क्रीड़ा प्रतियोगिता 2019 अंडर 17 बालिका वर्ग में इंदौर संभाग का प्रतिनिधित्व कर स्वर्ण पदक जीता।
इस प्रतियोगिता में अंडर 17 बालिका वर्ग में म.प्र. के विभिन्न संभागों से आई हुई 42 शतरंज खिलाड़ियों ने भाग लिया। कुल हुए 6 राउंड्स में नित्यता ने सभी 6 राउंड्स जबलपुर, भोपाल एवं इंदौर की खिलाड़ियों से आसानी से जीतते हुए प्रतियोगिता जीती। अंतिम रोमांचक राउंड में नित्यता ने  इंदौर संभाग की विजेता शिशुकुंज इंटरनेशनल स्कूल इंदौर की वर्षिता जैन को हराया।
नित्यता का अलग अलग आयु वर्गों में यह 23वां राज्य शतरंज स्वर्ण पदक है एवं राज्य शालेय शतरंज प्रतियोगिता में तीसरा स्वर्ण पदक है। अब नित्यता 65वीं राष्ट्रीय शालेय शतरंज प्रतियोगिता 2019-20 में अंडर 17 बालिका वर्ग में 21-24 नवम्बर तक कोलकाता में म.प्र. की कप्तान रहते हुए राज्य टीम का प्रतिनिधित्व करेगी।
फिलहाल नित्यता 1-9 नवंबर तक गुरुग्राम में आयोजित हो रही नेशनल जूनियर गर्ल्स चेस चैंपियनशिप 2019 में म.प्र. का प्रतिनिधित्व कर रही है एवं अभी तक सम्पन्न हुए 4 राउंड्स में उसने 3 राउंड जीतकर 3 अंक बना लिए हैं।
नित्यता की इस सफलता पर म.प्र.के खेल मंत्री श्री जीतू पटवारी, मुख्य सचिव श्री एस आर मोहन्ती, स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव श्री सुधीर कोचर, लोक शिक्षण संचनालय कमिशनर श्रीमती जयश्री कियावत,खेल संचालक डॉ एस एल थाओसेन, डीपीएस प्रबंधन के श्री हरिमोहन गुप्ता, श्री अभिषेक मोहन गुप्ता, श्री फैज़ल मीर, प्राचार्य श्री अजय शर्मा, म.प्र. ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष श्री रमेश मेंदोला, म.प्र.शतरंज संघ के सचिव श्री कपिल सक्सेना, श्री हेमंत कुमार वर्मा, श्री जोसफ बुक्सला,भारत पेट्रोलियम मुम्बई के अधिकारीगण एवं अन्य खेल प्रेमियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
हमेशा की तरह यह खबर आपके अखबार के सभी संस्करणों में प्रमुखता के साथ प्रकाशित करने का निवेदन है।