मप्र की कन्या नैय्यर ने नेशनल रिकॉर्ड के साथ जीता सोना


 सीबीएसई नेशनल स्वीमिंग चैंपियनशिप -कन्या ने अंडर-17 बालिका 100 मीटर बटर फ्लाई में 1:06.69 का समय निकालते हुए राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण जीता।


भोपाल। मध्यप्रदेश की कन्या नैय्यर सहित तीन खिलाडिय़ों ने सीबीएसई नेशनल स्वीमिंग चैंपियनशिप में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीते। इंदौर डीपीएस की छात्रा कन्या का यह इस चैंपियनशिप में तीसरा पदक है।इस अवसर पर इंद्रजीत जैन ज्वॉइंट आईजी रजिस्ट्रेशन, विजय चौधरी अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन एडवोकेट, सिद्धार्थ चतुर्वेदी वाइस चांसलर आइसेक्ट, रवींद्र नाथ टेगोर विश्वविद्यालय, अपूर्व मालवीय प्रबंध निदेशक ई. हेरेक्स एवं चेयर वायआई भोपाल चैप्टर, धर्मेंद्र गुप्ता निदेशक एलएन मेडिकल कॉलेज, संजय ममतानी सीए, अभिषेक पाण्डेय केंद्र निदेशक फिटजी भोपाल, राकेश सुखरामनी इंप्रेशन फर्नीचर और जगदीश छवानि सीनियर अधिवक्ता ने पदक वितरित किए। इस अवसर पर ज्ञान गंगा इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध संचालक विनी राज मोदी, मिनी राज मोदी और स्कूल के प्राचार्य डी अशोक विशेष रूप से उपस्थित रहे।


कन्या ने अंडर-17 बालिका 100 मीटर बटर फ्लाई में 1:06.69 का समय निकालते हुए राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण जीता। स्पर्धा का रजत यूएई की शक्ति बालाकृष्णन ने और कांस्य नार्थ जोन की दिशा भंडारी ने जीता। अंडर-17 बालक 400 मीटर फ्री स्टाइल में साउथ जोन-2 के अनीस एस गौड़ा ने 4:11.40 मिनट के साथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण जीता। स्पर्धा का रजत साउथ जोन-2 के ध्यान बालाकृष्णन ने और कांस्य नॉर्थ जोन-2 के समृद्ध वरमानी ने जीता। इसी स्पर्धा के बालिका वर्ग में यूएई की शक्ति बालाकृष्णन ने 4:44.38 मिनट के साथ नेशनल रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता। वेस्ट जोन की कन्या नैय्यर ने रजत और यूएई की केजिहा कैथरीन जॉन ने कांस्य पदक जीता।