मयंक चतुर्वेदी अकादमी बनी क्लब टूर्नामेंट में  बनी चैम्पीयन 


 भोपाल। क्रिश मल्होत्रा के दोहरे प्रदर्शन से मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी ने एन सी सी सी को 9 विकेट से हराकर राजीव गांधी अंडर -19 इंटर क्लब में विज्ञेता होने का गौरव प्राप्त किया । 


स्थानीय ओल्ड कैम्पीयन मैदान पर खेली गई प्रतियोगिता मे मयंक अकादमी ने टास जीतकर छेत्र रक्षण करने का फ़ैसला किया। एन सी सी सी  ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 99/10 रन 31 ओवरों मैं बनाए चिरंजीव वालिया ने 24 पृथ्वीराज सिंह तोमर ने 20 व शुभम झावा ने 17 रन बनाए ,मयंक अकादमी की ओर से कप्तान आदित्य ग़ौर व क्रिश मल्होत्रा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3-3 विकेट लिए प्रारब्ध मिश्रा ने 2 जबकि शिवांश चतुर्वेदी व सम्रिध तिर्क़ी ने क्रमशः 1-1 विकेट लिए ।


जवाबी पारी खेलते हुए मयंक अकादमी ने 23.3 ओवरों मैं क्रिश मल्होत्रा के आतिशी 55,यश साहू के नाबाद 34*व देवांश यदुवंशी के नाबाद 8* रनों की मदद से 104/1 रन 23.3 ओवरों मैं बनाकर 9 विकेट से जीत हासिल की।मैच मैं दोहरे प्रदर्शन के लिए क्रिश मल्होत्रा को मैन ओफ द मैच दिया गया ।


प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण मुख्य अतिथि पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह ने  सैयद साजिद अली सचिव राजीव गांधी महाविद्यालय की अध्यक्षता मैं किया। इस अवसर पर वरिष्ठ क्रिकेटर अजय राजवैद्य,राजेन्द्र राव, सुशील सिंह ठाकुर  ,भुवन शुक्ला ,के डी गुप्ता आदि बड़ी संख्या मैं खिलाड़ी उपस्थित थे ।


प्रतियोगिता मैं ये श्रेष्ठ रहे :-
(1) श्रेष्ठ गेंदबाज़ :-आदित्य ग़ौर (मयंक अकादमी )
(2) श्रेष्ठ बल्लेबाज़:- पृथ्वीराज सिंह तोमर (एन सी सी सी )
(3)श्रेष्ठ विकेट कीपर :- आयुष यादव (सेण्ट माइकल )
(4) मैंन ऑफ़ द मैच फ़ाइनल :-क्रिश मल्होत्रा ( मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी )
(5) प्लयेर ऑफ़ द टूर्नामेंट:- क्रिश मल्होत्रा ( मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी