मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने चार्ल्स एदामु को हराया


दुबई। अनुभवी भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने पेशेवर मुक्केबाजी में अपना अपराजेय अभियान जारी रखते हुए दो बार के कॉमनवेल्थ सुपर मिडलवेट चैंपियन चार्ल्स एदामु को हराकर अपने पेशेवर करियर की लगातार 12वीं जीत दर्ज की। 34 वषीर्य विजेंदर ने शुक्रवार रात हुई 10 राउंड के इस फाइट में एदामु को शुरू में ही शिकस्त दे दी।  
लाईव हिन्दुस्तान के अनुसार डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक और ओरियंटल सुपरमिडलवेट चैंपियन विजेंदर ने इस जीत के बाद ट्विटर पर लिखा, “दुबई में भी अपना अपराजेय रिकॉर्ड जारी रखने से खुश हूं। अपने अपने उन सभी दोस्तों और फैन्स का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मेरा समर्थन किया और मेरे ऊपर विश्वास रखा।” विजेंदर की इस साल यह दूसरी जीत है। उन्होंने इस साल जुलाई में अमेरिका में माइक स्नाइडर को हराकर अपने पेशेवर करियर की लगातार 11वीं जीत दर्ज की थी। 
वहीं, एदामु को 47 फाइटों का अनुभव था और इन 47 मुकाबलों में वह 33 में जीत दर्ज कर चुके हैं जबकि 14 हारे हैं। एदामु के नाम 26 नॉकआउट जीत दर्ज है। लेकिन शुक्रवार रात विजेंदर के आगे उनका यह अनुभव काम नहीं आया। उन्होंने 2011 में पेशेवर करियर की शुरूआत की थी। इससे पहले उन्होंने 1998 में कुआलालम्पुर कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक जीते थे।