नेशनल जूनियर गर्ल्स चैस में संयुक्त दूसरे स्थान पर रही नित्यता जैन


इंदौर। दिल्ली पब्लिक स्कूल निपानिया इंदौर, व 1927 फिडे रेटिंग प्राप्त 15 वर्षीय अंतर्राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी वुमन फिडे मास्टर नित्यता जैन ने 1 नवंबर से 9 नवंबर 2019 तक गुरुग्राम में आयोजित हुई 34वीं नेशनल जूनियर गर्ल्स चैस चैंपियनशिप 2019 में म.प्र. का प्रतिनिधित्व करते हुए संयुक्त दूसरा एवं ओवरआल सातवां स्थान हासिल किया।


9 अंक के साथ महाराष्ट्र की सृष्टि पांडे ने यह चैंपियनशिप जीती। नित्यता सहित कुल 8 खिलाड़ी 8 अंक के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर रहीं लेकिन टाईब्रेक के आधार पर नित्यता को अन्ततः ओवरऑल सातवां स्थान प्राप्त हुआ।पुरस्कार स्वरूप नित्यता को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट एवं 6000 रुपये की राशि प्राप्त हुई।इस चैंपियनशिप की गर्ल्स केटेगरी में पूरे भारत से आई हुई विभिन्न राज्यों की 119 शतरंज खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमे से 17 इंटरनेशनल फिडे टाइटल प्राप्त खिलाड़ी थी।


आठवें राउंड में नित्यता ने 173 पॉइंट्स ज्यादा, 2100 अंतरराष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त एवं विभिन्न आयु वर्गों एवं फॉर्मेट्स की वर्ल्ड एवं एशियन चैंपियन उडीसा की वुमन फिडे मास्टर सलोनिका सायना को कड़े संघर्ष के बाद हराया। दसवेँ राउंड में नित्यता ने एक बार फिर शीघ्र ही वुमन इंटरनेशनल मास्टर का टाइटल प्राप्त करने वाली अपने से 264 पॉइंट्स ज्यादा, 2191 अंतरराष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त महाराष्ट्र की आशना माखीजा को हराया। अंतिम रोमांचक राउंड में नित्यता ने अपने से 300 पॉइंट्स ज्यादा, 2227 अंतरराष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त, एशियन जूनियर गर्ल्स 2019 पदक विजेता महाराष्ट्र की वुमन इंटरनेशनल मास्टर आकांशा हगवाने को गेम ड्रा करने पर विवश कर दिया।


कुल हुए 11 राउंड्स में नित्यता ने 7 जीत एवं 2 ड्रा के साथ कुल 8 अंक बनाएं। नित्यता की अंतरराष्ट्रीय फिडे रेटिंग में 66 पॉइंट्स की वृद्धि संभावित है।अभी तक अपने चैस कैरियर में नित्यता 8 इंटरनेशनल मैडल, 2 इंटरनेशनल फिडे चैस टाइटल, 2 नेशनल स्कूल मैडल एवं 23 बार अलग अलग आयु वर्गों में म.प्र. राज्य गोल्ड मेडल प्राप्त कर इंदौर, म.प्र एवं भारत को कई बार गौरवान्वित कर चुकी है।