नेशनल स्वीमिंग चैंपियनशिप में साउथ जोन के तैराकों का दबदबा

सीबीएसई नेशनल स्वीमिंग चैंपियनशिप



भोपाल। साउथ जोन के तैराकों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीबीएसई नेशनल स्वीमिंग चैंपियनशिप में दूसरे दिन ६ स्वर्ण पदक बटोरे। सेंट्रल जोन के खिलाडिय़ों ने 5 स्वर्ण पदकों पर कब्जा जमाया। चैंपियनशिप के दौरान मप्र क्रेडाई के अध्यक्ष वासिक हुसैन, मप्र चेस एसोसिएशन के सचिव कपिल सक्सेना, आयकर विभाग के आईटीओ आरएन सिंह और स्वीमिंग एसोसिएशन के प्रतीक शिंदे, आईजी स्टांप, स्वप्नेश शर्मा, राजधानी परियोजना के कार्यपालन यंत्री शैलेंद्र परमार ने खिलाडिय़ों को मेडल वितरित किए। इस अवसर पर ज्ञान गंगा इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध संचालक विनी राज मोदी, मिनी राज मोदी और स्कूल के प्राचार्य डी अशोक विशेष रूप से उपस्थित रहे।
ज्ञान गंगा इंटरनेशनल स्कूल की मेजबानी में प्रकाश तरण पुष्कर में खेली जा रही चैंपियनशिप के अंडर-17 बालक 800 मीटर फ्रीस्टाइल में साउथ जोन के निलेश एस गौड़ा ने स्वर्ण पदक जीता। अंडर-11 बालिका 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में साउथ जोन की कृति मालिनी साबत ने स्वर्ण जीता। अंडर-19 बालिका 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में साउथ जोन की आर जाह्नवी ने स्वर्ण पदक जीता। अंडर-11 बालक 100 मीटर फ्री स्टाइल में साउथ जोन के हरी कार्तिक ने स्वर्ण जीता। अंडर-11 बालिका 100 मीटर फ्री स्टाइल में साउथ जोन की केरन बेनी ने स्वर्ण जीता। अंडर-14 बालिका 100 मीटर फ्री स्टाइल में साउथ जोन की रिद्धिमा वीरेंद्र कुमार ने स्वर्ण जीता।