भोपाल। स्थानीय ओल्ड कैम्पीयन मैदान पर इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता कल मंगलवार से ओल्ड कैम्पीयन मैदान पर आयोजित की जा रही है ,प्रतियोगिता का उदघाटन ध्रुव नारायण सिंह पूर्व विधायक , सैयद् साजिद अली प्रदेश सचिव मध्य प्रदेश काँग्रेस की अध्यक्षता में करेंगे ।प्रतियोगिता लीग कम नाक आउट आधार पर खेली जायेगी ।