सौजन्या व करमन कौर प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं 

आईटीएफ इंटरनेशनल वुमंस टेनिस चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा निराशाजनक 



ग्वालियर। करमन कौर और सौजन्या बावासेट्टी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 25 हजार डालर की इनामी राशि वाली आईटीएफ इंटरनेशनल वुमंस टेनिस चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। बुधवार को सिटी सेंटर स्थित टेनिस स्पोर्ट्स कॉॅम्प्लेक्स में खेले गए मुकाबलों में मेजबान भारत की सात खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा। जापान की फुना कोजाकी ने सलूजा भोंसले को 7-5,6-3 से, चीन की जिया जिंग ने जेनिफर लूकहेम को 6-2,7-6 से, आस्ट्रिया की मैलिनी क्लाफनर ने जील देसाई को 6-4,6-0 से, रशिया की टिमोफीवा मारिया ने रिया भाटिया को 6-4,6-2 से, डायना ने महक जैन को 6-2,6-3 से पराजित किया। जापान की हिशिको कुवाता ने कटिन कैनल को 6-2,6-4 से, सोफिया से सारा यादव को 6-4,6-0 से, रिल्विया निजरिक ने वैदेही चौधरी को 6-2,6-2 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 
बुधवार का दिन मेजबान खिलाड़ियों के लिए अच्छा नहीं रहा। सात खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा। 
मैच के दौरान भारत की करमन कौर रिटर्न शॉट लगाते हुए। 
टूर्नामेंट में गुरुवार को सिंगल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल के मुकाबले खेले जाएंगे।


 
करमन कौर ने की शानदार वापसी 
करमन कौर को प्री-क्वार्टर फाइनल का टिकट कटाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। 129 मिनट चले मुकाबले के पहले सेट में टर्की की जेनिप सोनमेज ने 2-6 से जीत दर्ज कर मैच में अपनी मजबूत पकड़ बना ली, लेकिन दूसरे सेट में करमन ने शानदार वापसी की और 7-5 जीत दर्ज कर उम्मीद बरकरार रखी। तीसरे और निर्णायक सेट में करमन ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए 6-1 से जीत दर्ज की। पहले सेट में की गई गलतियों को सुधारते हुए करमन ने डाउन का लाइन शॉट्स लगाकर कई अंक बटोरे। एक अन्य भारतीय खिलाड़ी सौजन्या भावासेट्‌टी ने स्विट्जरलैंड की जैकलीन को कड़े मुकाबले में 6-3,7-5 से हराकर आगे की राह पकड़ी।  दैनिक भास्कार से साभार