शतरंज प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश ने जम्मू-कश्मीर को दी शिकस्त


ग्वालियर। कोलकाता में खेली जा रही 65 वीं राष्ट्रीय शालेय शतरंज प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की बालक वर्ग की टीम ने विजयी आगाज किया है। पुडुचेरी में खेली जा रही प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश ने जम्मू-कश्मीर को 4-0 से शिकस्त देकर आगे की राह पकड़ी। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की टीम ग्वालियर ग्लोरी के शतरंज खिलाड़ी ओजस्व सिंह के नेतृत्व में उतरी है। 
दैनिक भास्कर के अनुसार दल प्रबंधक कमलेश कुशवाहा ने बताया की अंडर-17 बालक वर्ग की टीम में ओजस्व के जबलपुर के कामद मिश्रा, ग्वालियर के ही अथर्व वाजपेई, उज्जैन के यश और भोपाल से समर्थ रघुवंशी को शामिल किया गया हैं, वहीं बालिका वर्ग की कप्तानी इंदौर की नित्यता जैन कर रही हैं। नित्यता के अलावा उज्जैन की यशस्वी, ग्वालियर से आर्या गुर्जर, भोपाल से परिधि श्रीवास्तव और उज्जैन से वर्षिता जैन को टीम में शामिल किया गया हैं। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारतवर्ष के सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से बालक और बालिका वर्ग की टीमें शिरकत कर रही हैं। दल प्रबंधक ने बताया कि बालिका वर्ग की टीम ने भी प्रतियोगिता में शआनदार प्रदर्शन किया है। पहले मुकाबले में टीम ने तेलंगाना को 3.5-0.5 से शिकस्त दी। अब बालक वर्ग की टीम अपने अगले मुकाबले में तेलंगाना के साथ खेलेगी वहीं, बालिका वर्ग की टीम तमिलनाडु के समक्ष अपनी चुनौती पेश करेगी।