Shooting: आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल में मनु ने जीता गोल्ड मेडल


पुतियान (चीन)। भारत की मनु भाकर और इलावेनिल वालारिवान ने विश्व कप फाइनल्स में अपने-अपने वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर भारत के लिए इस दिन को यादगार बना दिया। 17 वर्षीय भाकर ने जूनियर विश्व रिकॉर्ड के साथ 244.7 का स्कोर करके गोल्ड मेडल जीता। भारत की यशस्विनी सिंह देसवाल छठे स्थान पर रहीं। वहीं इलावेनिल ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में पहला स्थान हासिल किया। सर्बिया की जोराना अरुनोविच ने सिल्वर और चीन की कियान वांग ने ब्रोन्ज मेडल जीता। इलावेनिल ने 250.8 स्कोर करके ताइवान की लिन यिंग शिन को पछाड़ा। रोमानिया की लौरा जार्जेटा कोमान तीसरे स्थान पर रहीं। मेहुली घेाष छठे स्थान पर रहीं। मेंस के 10 मीटर एयर पिस्टल में अभिषेक वर्मा और सौरभ चौधरी ने फाइनल में जगह बना ली लेकिन मेडल नहीं जीत सके। वर्मा क्वॉलिफिकेशन में 588 अंक लेकर टॉप पर रहे जबकि चौधरी सातवें स्थान पर रहे। फाइनल में वो पांचवें और चौधरी छठे स्थान पर रहे।लाइव हिन्दुस्तान से साभार