Shooting: श्रेया-धनुष का निशाना गोल्ड पर, सौरभ चौधरी ने जीता सिल्वर


दोहा।भारतीय निशानेबाज सौरभ चौधरी ने 14वीं एशियन चैंपियनशिप (Asian Shooting Championships) की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया. 17 वर्षीय सौरभ चौधरी  ने फाइनल में 224.5 अंक अर्जित किए और दूसरे पायदान पर रहे. आठ खिलाड़ियों के फाइनल में 181.5 अंकों के साथ भारत के अभिषेक वर्मा को पांचवें पायदान से ही संतोष करना पड़ा. वहीं, भारत की पुरुष स्कीट जूनियर टीम ने स्वर्ण पदक हासिल कर भारत के स्वर्णिम सफर को जारी रखा है। 


सौरभ चौधरी और अभिषेक वर्मा ने 10 मीटर एयर पिस्टल के इवेंट में सातवें और आठवें पायदान पर रहकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. अभिषेक फाइनल में अपनी पोजीशन सुधारने में तो कामयाब रहे, लेकिन मेडल नहीं जीत सके. उन्होंने 181.5 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर अपना सफर खत्म किया. सौरभ चौधरी ने सातवें से दूसरे नंबर पर पहुंचकर सिल्वर मेडल पर कब्जा किया. उत्तर कोरिया के किम सोंग गुक ने लुसाइल शूटिंग कॉम्पलेक्स में हुए मुकाबले में 246.5 अंक हासिल करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और स्वर्ण पदक जीता। ज़ी न्यूज़ से आभार